बच्चों ने सुनाईं कविताएं, बटोरी तालियां
मेरठ ब्यूरो । ऋषभ एकेडमी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर कवि दरबार लगाया गया। इसमें स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट करके हिंदी का महत्व कविताओं के माध्यम से बताया। स्कूल अध्यक्ष दिनेश चंद जैन, सचिव सीए डॉ। संजय जैन व प्रिंसिपल मुकेश कुमार व वाइस प्रिंसिपल पवन कपूर ने मुख्य अतिथि सुमनेश सुमन को पौधा देकर सम्मानित किया। सभागार में गूजीं तालियां कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने अनामिका जैन अंबर, सौरभ सुमन जैन, कविता तिवारी, हरिवंश राय बच्चन, कुमार विश्वास, डॉ। हरिओम पंवार, जयशंकर प्रसाद, शैल चतुर्वेदी, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जैसे महान कवियों की कविताएं प्रस्तुत की तो सभागार में तालियां गूंजने लगी। विजेताओं को मिले प्राइज
कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष पूनम जैन ने किया। संचालन वंदना जैन व शालिनी जैन ने किया। कार्यक्रम में हुमेरा न फस्र्ट, युग ने सेकेंड व हिमांशी ने थर्ड स्थान हासिल किया। वहीं प्रिया व अभिनव ने कांस्लेशन प्राइज जीता। इस अवसर पर अंत में सभी को पुरस्कार बांटा गया।