शिव शक्ति नगर स्थित मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया


मेरठ ब्यूरो। शिव शक्ति नगर स्थित मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों के लिए सीड बॉड एक्टिविटी एवं इंटर तक के स्टूडेंट्स के लिए पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। स्कूल के मैनेजर राहुल केसरवानी ने पौध रोपण किया। सीड बॉल एक्टिविटी में बच्चों ने मिट्टी में बीज मिलाकर उनकी गेंद बनाई और उन्हें स्कूल के बगीचे में रोपा। प्लांटेशन के बारे में बताया
इस एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों ने खेल - खेल में पौधे उगाने सीखे। बच्चों को मिट्टी ,खाद एवं विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे ,नीम ,तुलसी, गेंदा, गुलमोहर, गुलाब, सदाबहार, मनी प्लांट आदि पौधे विद्यालय द्वारा दिए गए ।कार्यक्रम में बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे क्योंकि वह प्रदूषण की रोकथाम हेतु अपना योगदान दे रहे थे। वाइस प्रिंसिपल वीनू अग्रवाल ने छात्रों को पौधों के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों से अपने आस-पास के पौधों को सुरक्षित रखने को कहा। कार्यक्रम में सारिका सिंघल एवं शिल्पी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Posted By: Inextlive