एमआईईटी में बुराई पर अच्छाई की विजय के साथ मनाया गया दशहरा पर्व


मेरठ ब्यूरो। एमआईईटी पब्लिक स्कूल पल्ल्वपुरम प्रांगण में बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक पर्व दशहरा बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा सात व आठ के छात्र -छात्राओं ने भजन गाकर किया। इसके बाद शिशु सदन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राम-सीता वनवास के ऊपर एक बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति दी। प्राथमिक एवं वरिष्ठ सदन के छात्र-छात्राओं ने राम वनवास तथा राम रावण युद्ध पर अति सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। बच्चों को सीख दी प्रधानाचार्या ऋतु गुप्ता ने बच्चों को दशहरा के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें भी अपने अंदर के रावण रूपी बुराई का अंत कर भगवान श्री राम जैसी अच्छाई व मर्यादा का पालन करना चाहिए। इस दौरान सभी को पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Posted By: Inextlive