मिशन शक्ति अभियान फेज-पांच के अन्तर्गत मेरठ कॉलेज में हुआ कार्यक्रम सीडीओ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ किया संवाद।

मेरठ (ब्यूरो)। प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत मेरठ कॉलेज में शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महिला कल्याण विभाग और अन्य विभागों के लाभार्थियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल और जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में बताया।

योजनाओं को बताया
सीडीओ ने बताया कि शासन की ओर से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि चलाई जा रही हैं। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली। उनका निवारण करने का प्रयास भी किया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रोत्साहित भी किया गया। सीडीओ ने बच्चों से कहा कि वह उच्च शिक्षा अर्जित करें क्योंकि शिक्षा वह सशक्त माध्यम है जिसके माध्यम से बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और उड़ान भर सकते हैं।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मंच का संचालन विधि सह परिवीक्षा अधिकारी डॉ। एस सगर, जिला बाल संरक्षण इकाई, मेरठ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की सदस्य पूनम शर्मा, रूपा जैन, मालिनी द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई, मेरठ व चाइल्ड हेल्पलाईन के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive