सड़कों पर उतरे छोटा भीम और डोरेमान, बोले- साफ-सफाई है जरूरी
मेरठ ब्यूरो। घर और शहर को स्वच्छ बनाएं, बीमारियों से दूर रहेंगे। बुधवार को बच्चों के फेमस कार्टून कैरेक्टर डोरेमान और छोटा भीम भी शहर की गलियों से निकले। उन्होंने बच्चों के साथ-साथ पेरेंट्स को स्वच्छता का संदेश दिया। जागरुकता रैली के जरिए शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए अपील की। मानसरोवर में निकली रैली
सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल, बीवीजी ग्रुप और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन मानसरोवर कालोनी में किया गया। इसमें नगर निगम की इस आकर्षक रैली को देखने के लिए बड़ी संख्या में मानसरोवर के लोग शामिल हुए। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, मनोनीत पार्षद सौरभ गौड़ और अदिति चन्द्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मवाना रोड से शुरू होकर रैली मानसरोवर मानसरोवर की विभिन्न गलियों में होती हुई जीरो नंबर गली में समाप्त हुई। रैली के माध्यम से नगर निगम की टीम के साथ छोटा भीम और डोरेमान ने लोगों को अपने शहर को साफ सुथरा स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की गई।
सिंगल यूज प्लास्टिक से बचें
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि नगर निगम का स्वच्छता अभियान अब शहर के मुख्य मार्गों से निकलकर गली मोहल्लों तक पहुंच गया है। नगर निगम को लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, लेकिन अभी भी सब लोगों को मिलकर पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जन जागरूकता का बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है। शहर को स्वच्छ रखें ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि यह मेरठ नगर निगम और मेरठ की जागरूक जनता के सकारात्मक आपसी तालमेल का परिणाम है कि आज मेरठ की सड़कें साफ नजर आती हैं और सड़कों पर कचरे का ढ़ेर नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि जनता और नगर निगम के इस गठजोड़ को और मजबूत बनाना होगा और जिम्मेदारी के साथ सबको मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना होगा। ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम में मनोनीत पार्षद सौरभ गौड़, विनीत विश्नोई, रविंद्र सोलंकी, सचिन सिरोही, संदीप कनौजिया, ज्ञान प्रकाश गोल्डी, निशा ठाकुर, पूर्व पार्षद मनमोहन ढल, संजय सभरवाल, निधि शर्मा आदि शामिल रहे।