Meerut News : चंचल शर्मा को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक
मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू तीन सितंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए मेधावियों की सूची सोमवार को पोर्टल पर अपलोड कर दी गई। इसमें कुलाधिपति स्वर्ण पदक सहित अन्य सभी पदकों की मेरिट सूची जारी कर दी है। अपलोडेड सूची में अगर किसी को आपत्ति है तो वो 28 अगस्त यानि आज शाम चार बजे तक अपनी आपत्ति सामान्य विभाग में दर्ज करा सकते है। इस वर्ष मेडिकल और नर्सिंग के पदक सीसीएसयू से अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी में चले गए हैं। सीसीएसयू के घटक कॉलेज के तौर पर जुड़े एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के पदक सीसीएसयू से ही प्रदान किए जाएंगे। इस दीक्षा समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक के लिए एमएससी गणित की चंचल शर्मा को चुना गया है। चंचल को 92.35 प्रतिशत यानी पूर्णांक 2,000 में से कुल 1,847 अंक के साथ पहली रैंक मिली है।
निक्की को शंकर दयाल पदक
डॉ। शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक एमपीएड की स्टूडेंट निक्की बालियान को मिलेगा। निक्की को 84.62 प्रतिशत यानी पूर्णांक 3,200 में से कुल 2,709 अंक मिले हैं। चौधरी चरण ङ्क्षसह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार में बीएससी एग्रीकल्चर की खुशी शर्मा को प्रथम और वंशज को द्वितीय पुरस्कार मिलेगा। खुशी को 78.60 प्रतिशत यानी पूर्णांक 4,275 अंक में से कुल 3,360 अंक और वंशज को 78.20 प्रतिशत यानी पूर्णांक 4,275 अंक में से कुल 3,343 अंक मिले हैं।
दीक्षा समारोह में स्वर्ण पदकों पर इस वर्ष भी छात्राओं का दबदबा ही है। कुलाधिपति स्वर्ण पदक और डॉ। शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण के साथ ही चौधरी चरण ङ्क्षसह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार और प्रायोजित स्वर्ण पदकों में कुल 66 मेधावी शामिल हैं। इनमें 72 प्रतिशत यानी 48 छात्राएं हैं। कुल 150 स्वर्ण पदकों में से 68 प्रतिशत स्वर्ण पदक छात्राओं के नाम रहे हैं। यह है पदकों की संख्या 01 कुलाधिपति स्वर्ण पदक 01 डॉ। शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक 02 चौधरी चरण ङ्क्षसह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार 62 प्रायोजित स्वर्ण पदक 2024 150 कुलपति स्वर्ण पदक 2024