Meerut : नासिक में हुई ऑल इंडिया इंडोर हॉकी प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने उपविजेता बनकर दिखा दिया की मेरठ की हॉकी में अभी भी जोश है. बस कोई रास्ता दिखाने वाला हो मंजिल मिल जाएगी. खास बात ये है कि इस टीम में मेरठ की लड़कियां ही शामिल थीं.

कहां लहराया परचम
महाराष्ट्र के नासिक में हाल ही में फोर्थ ऑल इंडिया इंडोर हॉकी प्रतियोगिता में मेरठ की लड़कियों के दम पर उत्तर प्रदेश उपविजेता बनने में सफल रहा। प्रतियोगिता में मेरठ की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में बंगाल से हारकर उन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
राष्ट्रीय टीम में
प्रदेश टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाली मेरठ तीन लड़कियों का चयन मलेशिया में पांच दिसंबर से होने वाली एशियन इंडोर हॉकी चैंपियनशिप के लिए भारतीय प्रशिक्षण शिविर में हुआ है। जिसमें ममता यादव, अंशुलि चौरसिया और शिवानी शर्मा शामिल हैं। वहीं प्रदीप चिन्नौटी का चयन पुरुष एकादश में हुआ है। इस अवसर पर खिलाडिय़ों का एनएएस कॉलेज में सम्मान हुआ, जहां पर कॉलेज के प्राचार्य वीके गौतम, साई कोच ज्ञानेन्द्र सिंह, जिला हॉकी संघ के सचिव धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।

'मैं पिछले सात साल से हॉकी खेल रही हूं। 2006 में मेरा चयन इंडिया कैंप के लिए भी हुआ था। इन सात सालों में मैं पांच नेशनल खेल चुकी हूं। मैं हॉकी में राइट इन और लेफ्ट इन प्लेस पर खेलती हूं.'
ममता यादव, कप्तान

'मैं तीन सालों से हॉकी खेल रही हूं, लेकिन ये पहला मौका है जब मेरा राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है। उम्मीद है यहां पर अच्छा प्रदर्शन करुंगी। इससे पहले मेरा चयन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हुआ था। मैं हॉकी में राइट इन प्लेस पर खेलती हूं.'
अंशुलि चौरसिया, उपकप्तान

Posted By: Inextlive