समापन समारोह में विजेताओं को बांटे सर्टिफिकेट
मेरठ ब्यूरो। द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल और जिला शतरंज संघ की ओर से दो दिवसीय बालक एवं बालिका जिला स्तरीय चैस चैंपियनशिप का समापन समारोह मनाया गया। इसकी शुरुआत स्कूल चेयरमैन कवल जीत सिंह, प्रिंसिपल डॉ। ऋ तु राजवंशी एवं जिला शतरंज संघ के कार्यकारी सचिव विवेक त्यागी व नेशनल आर्बिटर प्रीती त्यागी ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके की। इसके बाद द गुरुकुलम के छात्रों ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के आखिरी में चैंपियनशिप में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे गए।
प्रतिभागियों को मिले प्राइज
चैंपियनशिप में अंडर 9 बालक /बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर मुकुंद, अनंत गुप्ता, द्वितीय स्थान पर मसाया मनोहर, इस्मित और तृतीय स्थान पर दरश रहे। वहीं, अंडर-11 बालक / बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर अथर्व ,असेनी जैन, द्वितीय स्थान पर सिद्धांत ,धान्वी और तृतीय स्थान पर वंश, अरिनी रहीं। इसके अलावा अंडर-14 बालक /बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर निष्काम,निष्ठा , द्वितीय स्थान पर श्रीकांत,भव्य, तृतीय स्थान पर जेपेश, महक, अंडर-17 बालक /बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिनव,अनुभूति, द्वितीय स्थान पर प्रत्यूष, प्राची, तृतीय स्थान पर नमन रहे। वहीं, अंडर 19 बालक /बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर गोपाल, प्रेषा, द्वितीय स्थान पर आदित्य ,पारखी, तृतीय स्थान पर अर्पित ,देवांशी रहे। विशेष पुरस्कार प्रभसिमरन सिंह सेठी,अनुराग एवं अभ्युदय को दिया गया।विजेताओं का उत्साह बढ़ाया कार्यक्रम में ग्रुप चेयरमैन कवल जीत सिंह, मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी नेहा कश्यप, अश्वनी गुप्ता (जिला शतरंज संघ अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती) डॉ। प्रवीण कुमार (शारीरिक विभागाध्यक्ष) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, डॉ। विनीत त्यागी (जिला शतरंज संघ सचिव)ने विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए। अंत में स्कूल चेयरमैन कवल जीत सिंह ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। प्रिंसिपल डॉ। ऋ तु राजवंशी ने पेरेंट्स और टीचर्स का आभार जताया।