लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित फ़्लेबोटोमिस्ट तकनीशियन प्रशिक्षण केंद्र पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

मेरठ (ब्यूरो)। माधव चौक स्थित शिवपुरी में लाल पैथलैब्स फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से आयोजित इस दीक्षांत समारोह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठ बैच के सफल फ्लेबोटोमिस्ट तकनीशियन प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

सुविधाओं से अवगत कराया
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मेरठ कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के सह प्राध्यापक नरेंद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि लाल पैथलैब्स के टेरिटरी सेल्स मैनेजर प्रदीप कुमार व अभिनव जैन उपस्थित रहे। समारोह का संचालन केंद्र प्रबंधक प्रिंस अग्रवाल ने करते हुए उपस्थित अतिथियों को फ्लेबोटोमिस्ट तकनीशियन प्रशिक्षण केंद्र पर कौशल विकास के अंतर्गत संचालित कोर्स व प्रशिक्षुओं को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया।

तकनीशियन कोर्स बहुत लाभदायक
मुख्य अतिथि नरेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्र व प्रशिक्षुओं की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान वर्ग से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए फ़्लेबोटोमिस्ट तकनीशियन कोर्स बहुत लाभदायक है, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को प्राप्त होगा। विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार ने लाल पैथलैब्स की चिकित्सा क्षेत्र में भूमिका से अवगत कराते हुए उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि अभिनव जैन ने प्रशिक्षुओं को उनकी जिम्मेदारी से अवगत करा हर संभव मार्गदर्शन करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर केंद्र की वरिष्ठ प्रशिक्षक कंचन राव, कनिष्ठ प्रशिक्षक नवीन, नियुक्ति समन्वयक कमलेश मिश्रा, एम आई एस शिवा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive