यदि आप अपना नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। किसी कठिनाई के कारण शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि सीसीएसयू मेरठ के ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं के सपनों को उड़ान भरने में मदद करेगा। इसके लिए आपको सिर्फ अपना रजिस्टे्रशन कराना होगा। आपको इसके लिंक पर जाकर एक गूगल फार्म भरना होगा।


मेरठ ( ब्यूरो)। यदि आपका स्टार्टअप विशेषज्ञों को पसंद आया तो इसके लिए आपको ईनाम भी दिया जाएगा। दरअसल सीसीएसयू ने चैंम्पियंस फॉर टूमारो नाम से इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है। जिसके तहत सबसे बढिय़ा स्टार्टअप को प्रथम पुरूस्कार के रूप मे तीन पुरस्कार दस हजार रूपए प्रति चैलेंज तथा द्वितीय स्थान पर आने वाले छह एप्रीसिएशन पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए दिए जाएंगे। इसमें सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक व स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं।

तीन चीजों पर मांगे है स्टार्टअपचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने तीन चीजों पर युवाओं व शिक्षकों से तीन स्टार्टअप पर आइडिया मांगे हैं। इसमें पहला चैलेंज है ईको स्पोर्टस सिस्टम, दूसरा चैलेंज है डॉयरेक्ट बीटूसी सर्विस तथा तीसरा चैलेंज ग्लोबलाईजेशन रेवडी गजक है।स्टार्टअप में आएं युवा
इस कार्यक्रम के संयोजक और स्टार्टअप सेल के समन्वयक प्रो।हरे कृष्णा का कहना है इस इनोवेशन चैलेंज का उद्देश्य युवाओं के सपनों को पूरा करना है। इस चैलेंज के माध्यम से नए-नए युवाओं के स्टार्ट आएंगे, वो इन रोजगार के नए अवसरों पर का फायदा उठाएंगे और उनको आगे बढऩे का मौका मिलता है। जिसको पूरा करने में यूनिवर्सिटी द्वारा मदद की जाएगी।

Posted By: Inextlive