सीसीएसयू मेरठ परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में गुरुवार को वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रो. संगीता शुक्ला ने की. जिसमें विभिन्न घाटे मुनाफे पर बात हुई.



मेरठ (ब्यूरो). सीसीएसयू मेरठ परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में गुरुवार को वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रो। संगीता शुक्ला ने की। जिसमें विभिन्न घाटे मुनाफे पर बात हुई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 151 करोड़ 81 लाख एक हजार का बजट प्रस्तुत किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 116 करोड़ 54 लाख 48 हजार आय होना दिखाया गया। इस प्रकार 35 करोड़ 26 लाख 53 हजार घाटा हुआ। जिसका मुख्य कारण सहारनपुर यूनिवर्सिटी का संचालन प्रारंभ होना, परीक्षा शुल्क से प्राप्त आय गत वर्षों की तुलना में 10 करोड़ से अधिक की गिरावट तथा होमगार्ड सिक्योरिटी पर एरियर के रूप में 5 करोड़ का भुगतान होना बताया गया है। यही नहीं बैठक में शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार विश्वविद्यालय में ई-लर्निंग लैब एडवांस स्टडीज के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया। इसमें ई स्टूडियो, वर्चुअल लैब, कम्युनिटी रेडियो को भी विकसित किया जाएगा।

रोजगारपरक कोर्स पर देंगे ध्यान


शासन द्वारा निर्मित जेवर कॉलेज के संचालन के लिए एवं उस कॉलेज में रोजगारपरक कोर्स को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ का प्रावधान किया गया। रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया। बैठक में प्रोवीसी प्रो। वाई विमला वित्त, अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ। अश्वनी कुमार शर्मा, उच्च शिक्षा अधिकारी राजीव गुप्ता और शासन द्वारा नामित सदस्य प्रो। नरेंद्र कुमार विश्नोई, अतुल कुमार सिंह, अकाउंट ऑफिसर विनय पांडे, एयर अकाउंट संजीव गोयल, प्रो। प्रशांत कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, अरुण वशिष्ठ, अमित रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive