अगले सप्ताह पर स्टाफ भी देगा हैंडराइटिंग का सैंपल
एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिका चेंज करने के मामले में चल रही जांच
कैंपस की ओर से राइटिंग पेपर एसआईटी को भेजे जाएंगे Meerut। सीसीएसयू में करीब दो साल पहले चल रहे एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिका की अदलाबदली के मामले में जांच चल रही है। बीती 14 सिंतबर को एसआईटी ने हैंडराइटिंग का सैंपल लिखवाया था। वहीं, अब यूनिवíसटी को भी जांच समिति ने संबंधित स्टाफ की हैंडराइटिंग का सैंपल भेजने को कहा है। लिहाजा अब संबंधित स्टाफ से भी हैंड राइटिंग का सैंपल लेने की तैयारी हो रही है। स्टाफ को अगले हफ्ते राइटिंग के लिए बुलाया गया है। वे जांच के लिए अपनी राइटिंग का सैंपल देंगे। फिर कैंपस की ओर से राइटिंग पेपर एसआईटी को भेजे जाएंगे। सस्पेंड भी हुए कर्मचारीगौरतलब है कि सीसीएसयू में मार्च 2018 में एसटीएफ ने एमबीबीएस की कॉपी बदलने के खेल को पकड़ा था, इसमें कथित स्टूडेंट लीडर कविराज के पास से दो एमबीबीएस के स्टूडेंट की कॉपियां लिखी मिली थी, दोनों से इस मामले में कर्मचारियों ने पैसे लिए थे ऐसा मामला सामने आ रहा है, इसको लेकर अब यूनिवíसटी ने संबंधित कॉलेज स्टाफ की राइटिंग को भी लिखवाने का फैसला किया है क्योंकि एसआईटी ने इस मामले में कर्मचारियों की राइटिंग का सैंपल मांगा है। यूनिवíसटी जांच समिति की सदस्य प्रोवीसी प्रो वाई विमला का कहना है की जांच चल रही है कर्मचारियों को अगले सप्ताह बुलाया गया है, फिलहाल जांच के बाद ही पता लगेगा।