सीसीएसयू में अंतरराष्ट्रीय व विभिन्न पदक से सम्मानित खिलाड़ियों के सम्मान में एक पहल शुरू की गई। यूनिवर्सिटी ने ऐसे खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि यूनिवर्सिटी को देशभर में खेलो इंडिया में 15 वां स्थान मिला है।


मेरठ । सीसीएसयू पिछले साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में यूपी में पहले, व नार्थ जोन में सातवें स्थान पर है। वहीं देश की यूनिवर्सिटी में 15 वें स्थान पर है। सीसीएसयू परिसर में स्थित रुस्तम-ए-जमा दारा ङ्क्षसह कुश्ती हाल के पहलवानों ने दुनिया भर में अपने हुनर का डंका बजाया है।इसके अलावा अब परिसर में इनडोर बैडङ्क्षमटन कोर्ट, लान टैनिसय कोर्ट, टेबल-टेनिस कोर्ट, वालीबाल कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, हाकी, क्रिकेट मैदान, तीरंदाजी, 100 मीटर शूङ्क्षटग रेंज, जिम और रङ्क्षनग ट्रैक उपलब्ध है।यहां 100 मीटर दौड़ से लेकर 20 किमी तक की दौड़ की सुविधा है।इसके अलावा मैदान पर चार जंप व चार थ्रो इवेंट भी होते हैं। इनमें लंबी कूद, ट्रिपल कूद, ऊंची कूद व पोल वाल्ट है।थ्रो इवेंट््स में शाटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो और जैवलिन यानी भाला फेक है। वेट लिङ्क्षफ्टग और पावर लिङ्क्षफ्टग की सुविधा भी बन गई है। साीसीएसयू का नाम रोशन
यूनिवर्सिटी की ही छात्रा रही अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अलका तोमर ने कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक व एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता है।वहीं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दिव्या काकरान कामनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक, एशियन गेम्स में कांस्य पदक, एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही आठ बार भारत केसरी का खिताब भी जीता है। वहीं ओङ्क्षलपियन भाला फेक खिलाड़ी अन्नू रानी ने एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स 2022 में भाला फेक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय मिहला एथलीट बनी। भाला फेक का राष्ट्रीय रिकार्ड 63.82 मीटर अन्नू रानी के ही नाम है।

Posted By: Inextlive