सीसीएसयू का इस बार 35वां दीक्षांत समारोह होगा पहली बार आंगनबाडिय़ों को बांटी जाएंगी किट।

मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएस यूनिवर्सिटी का 35 वां दीक्षांत समारोह आज आयोजित होगा। इसकी अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर आयुष मंत्रालय नई दिल्ली सचिव वैद्य राजेश कोटेचा रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्राद्योगिकी विभाग यूपी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय होंगे। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति द्वारा पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट वितरित करेंगी। इस बार के समारोह में खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी के लोगो पर मेडल पर सभी पर ए प्लस प्लस लिखा जाएगा जो गर्व की बात है।

भेजा गया है निमंत्रण पत्र
समारोह से एक दिन पहले यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाषचंद्र प्रेक्षागृह में अंतिम तैयारियां की गई। एनसीसी कैडेट्स ने फाइनल रिहर्सल की। देर रात यूनिवर्सिटी के अधिकारी व कर्मचारी समारोह की तैयारियों में जुटें रहे। इसके साथ ही वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने सभी को जिम्मेदारियां बांटी। नेताजी सुभाषचंद्र प्रेक्षागृह में मंच को भी अंतिम रूप दिया गया। इसके लिए सभी स्टूडेंट्स को ई मेल आदि के माध्यम से निमंत्रण दिया है। उन सभी को अपनी आइडी 18 अक्टूबर को दीक्षा समारोह में सुबह 9.30 बजे तक यूनिवर्सिटी में सभी को उपस्थित होना है।

मेधावियों को मिलेगा सम्मान
समारोह में मेधावियों को 270 स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र, प्रतिभा पुरस्कार व विशिष्ट योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा का कहना किसी तरह का गैजेट, वायर, मोबाइल आदि अंदर नहीं जाएगा।

बेटियों की संख्या है अधिक
समारोह में मेडल पाने वालों की संख्या में लड़कियों की संख्या अधिक है। इस बार 267 स्वर्ण पदक दिए जा रहे हैं, जिनमें 170 से अधिक मेडल लड़कियों को दिए जाएंगे। वहीं, कुल उपाधियों में हर कोर्स में 70 फीसदी लड़कियों को ही उपाधि मिलने वाली है।

इन पदकों का होगा निमंत्रण
कुलाधिपति स्वर्ण पदक -1
पूर्व राष्ट्रपति डॉ। शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक 1
चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार - 2
प्रायोजित स्वर्ण पदक- 65
कुलपति स्वर्ण पदक- 190
विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र- 11

यह रहेगा कुलाधिपति काकार्यक्रम
यूनिवर्सिटी में अतिथि गृह से प्रस्थान -10.25 बजे
नेताजी सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में आगमन- 10.30 बजे
जल भरो कार्यक्रम- 10.51
यूनिवर्सिटी के खेल विजेताओं को पुरस्कार वितरण- 11.56
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पुस्तक, फल व मिष्ठान का वितरण 12.01
दस आंगनबाडिय़ों को किट का वितरण 12.07
भवनों का शिलान्यास व सामुदायिक रोडियो उद्घाटन 12.12 बजे
कुलाधिपति द्वारा अध्यक्षीय भाषण 12.17 बजे

Posted By: Inextlive