यूपी हायर एजुकेशन डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर हुए शासन के सर्वे में कंटेंट उपलब्ध कराने के मामले में सीसीएसयू टॉप फाइव में आई है. यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट को इस वेबसाइट के जरिए काफी लाभ दिया जा रहा है.

मेरठ (ब्यूरो)। यूपी हायर एजुकेशन डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर हुए शासन के सर्वे में कंटेंट उपलब्ध कराने के मामले में सीसीएसयू टॉप फाइव में आई है। यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट को इस वेबसाइट के जरिए काफी लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में अगर स्टूडेंट्स के पास बुक्स न भी हो तो उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो वेबसाइट के जरिए अपनी पढ़ाई कर एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। यहां हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू भाषा से लेकर साइंस-कॉमर्स स्ट्रीम का कंटेंट टेक्स्ट, पीडीएफ, ऑडियो-वीडियो फॉर्मेट में प्राप्त किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए 124 विषयों का ई-कंटेंट अपलोड किया है।

र्ई-कंटेंट में टॉप-10 कोर्स
तकनीकी-11799
लाइब्रेरी एवं इंफोर्मेशन साइंस-11391
मैनेजमेंट-5846
समाजशास्त्र-4960
कॉमर्स-3347
फिजिक्स-3172
लॉ-2881
केमिस्ट्री-2674
अर्थशास्त्र-2674
स्किल-1824

पांच हजार ई-कंटेंट अपलोड
उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन डिजिटल लाइब्रेरी वेबसाइट पर सीसीएसयू के शिक्षकों ने पांच हजार ई-कंटेंट अपलोड किए हैं। कैंपस और कॉलेज में जारी समस्त कोर्स में छात्र ई-कंटेंट प्राप्त कर सकते हैं। सर्वाधिक अनुमोदित ई-कंटेंट डिजिटल लाइब्रेरी में अपलोड करने पर मुख्यमंत्री द्वारा भी इसकी सराहना की गई है। इस कंटेंट को स्टूडेंट्स बड़ी ही आसानी से यूपी हायर एजुकेशन डिजिटल लाइब्रेरी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। सब्जेक्ट वाइस नाम डालकर व यूनिवर्सिटी का नाम डालकर वेबसाइट पर आसानी से कंटेंट को सर्च किया जा सकता है।

टॉप-10 यूनिवर्सिटीज
-आगरा यूनिवर्सिटी-17725
-लखनऊ यूनिवर्सिटी-11776
-काशी विद्यापीठ-8618
-गलगोटियाज यूनिवर्सिटी-6134
-सीसीएस यूनिवर्सिटी-5000
-शारदा विश्वविद्यालय-3884
-बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी- 3089
-गोरखपुर यूनिवर्सिटी-2033
-सुमेध यूनिवर्सिटी-1993

ये है वेबसाइट
सीसीएसयू डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ। जमाल अहमद सिद्दकी ने बताया कि सभी विषयों के सरल भाषा में ई-कंटेंट छात्र वेबसाइट http://heecontent.upsdc.gov.in/ से डाउनलोउ कर सकते हैं। सीसीएसयू यूनिवर्सिटी कैंपस और कॉलेज शिक्षकों ने भी श्रेष्ठ ई-कंटेंट इस पोर्टल पर अपलोड किया है। जो निर्धारित सिलेबस के अनुसार है।

कोट्स
मैं बी-कॉम का स्टूडेंट हूं। मुझे कई बार कंटेंट में मदद मिली है। इसमें कई यूनिवर्सिटी के टीचर्स का कंटेंट होता है। जो सब्जेक्ट वाइज व टॉपिक वाइज है।
धर्मेंद्र

ई-कंटेंट पढ़ाई में सहायता कर रहा है। कई टॉपिक्स जो हमें बुक्स में समझ नहीं आ रहे हैं, वो विडियो व ऑडियो के माध्यम से पढ़कर जल्दी समझ आ जाते हैैं।
दीपक

यूनिवर्सिटी द्वारा डाले गए ई-कंटेंट मददगार साबित हो रहे हैं। इसका ये भी फायदा है कि एक टॉपिक को कई बार टीचर्स के माध्यम से समझा जा सकता है। इसको आगे बढ़ाना चाहिए।
सुरेश

कई बार नेट की दिक्कत आ जाती है। लेकिन, ये रिकॉर्डिड है तो इसको बाद में भी पढ़ा जा सकता है। इसलिए मदद मिल रही है।
नितेश

वर्जन
अधिक से अधिक कंटेंट डालने का हमारा प्रयास है। टीचर्स को लगातार कंटेंट डालने को कहा जा रहा है। इससे स्टूडेंट्स को काफी मदद मिल रही है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी को इससे भी अच्छी रैंक प्राप्त हो।
प्रो। संगीता शुक्ला, वीसी, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive