सीबीएसई ने सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षाएं समय से कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। देशभर के स्कूलों में इस सत्र की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन एक जनवरी से शुरू होंगे। वहीं सर्दी वाले क्षेत्रों में संचालित स्कूलों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन 15 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच ही होंगे।

मेरठ (ब्यूरो)। सीबीएसई ने स्कूलों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। विस्तृत दिशानिर्देश फिलहाल विंटर बाउंड स्कूल्स के लिए ही जारी किए गए हैं। जल्द ही देशभर के अन्य स्कूलों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए भी विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। सीबीएसई की प्रयोगात्मक परीक्षाएं करीब एक महीने चलती हैं। आमतौर पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी में होती थी लेकिन इस वर्ष सीबीएसई ने एक जनवरी से ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होने के बाद फरवरी मध्य से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। संभव है कि सीबीएसई 15 फरवरी से वोकेशनल व कौशल विकास विषयों की परीक्षाएं शुरू कर देगा। वहीं मार्च में मुख्य परीक्षाएं आयोजित होंगी।

तीन घंटे का होगा पेपर
सीबीएसई के दिशा निर्देश को देखते हुए स्कूलों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। त्योहारों की छुट्टियों के बाद सीबीएसई स्कूलों में छमाही व प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी। एक जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होने के पहले तकरीबन सभी स्कूल में कम से कम एक प्री-बोर्ड हो चुके होंगे। कुछ स्कूल दिसंबर तक दो बार प्री-बोर्ड कराने की कोशिश कर रहे हैं जिससे जनवरी में मौका देखकर तीसरा प्री-बोर्ड भी आयोजित किया जा सके।

बैठक में हुई थी चर्चा
पिछले महीने शहर के दोनों सहोदय संगठनों की बैठकों में इन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर कार्ययोजना भी तैयार की गई है। सभी स्कूल कम से कम दो प्री-बोर्ड कराना चाह रहे हैं जिससे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की तैयारी बेहतर हो सके। कोविड महामारी के बाद यह पहली बोर्ड परीक्षा होगी जिसमें कोविड पूर्व की भांति तीन घंटे का पेपर होगा और तकरीबन पूरा सिलेबस पूछा जाएगा।

स्टूडेंट्स की तैयारियां स्कूल्स करवाने में जुट गए हैं। सभी स्कूल्स अपने स्तर पर एग्जाम की तैयारियां शुरू कर रहे हैं, स्टूडेंट्स को भी प्रिपेयर किया जा रहा है।
वीना अग्रवाल, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल

कोविड के बाद पहली बार बोर्ड एग्जाम तीन घंटों का होने जा रहा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करवाने पर फोकस किया जा रहा है, स्टूडेंट्स को पूरी तरह से तैयार किया जाएगा।
अनीता त्रिपाठी, प्रिंसिपल सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल


प्री बोर्ड जनवरी में हैं, लेकिन उससे पहले हम इंटरनल एग्जाम व मॉक टेस्ट के मध्य से स्टूडेंट्स को प्रिपेयर कर रहे हैं ताकि एग्जाम में उनको दिक्कत न हो।
शिमोना जैन, प्रिंसिपल , सेंट जोंस

त्योहारों की छुट्टियों के बाद अब स्कूल्स तैयारियों में जुट जाएंगे जनवरी में प्रैक्टिकल एग्जाम है इसकी भी तैयारियां की जा रही है।
एके दुबे, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल

Posted By: Inextlive