सीबीएसई का कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम आज से
मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ जिले में तीन केंद्र बने हैं। इसके तहत केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल व सिटी कार्डिनेटर सुधांशु शेखर ने बताया कि मेरठ में कक्षा 10 के 780 और कक्षा 12 के 1250 छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम देंगे। कुल 2030 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होंगे।
एग्जाम हॉल में सिर्फ 18 छात्र बैठेंगेउन्होंने बताया कि एक परीक्षा हॉल में 18 परीक्षार्थी बैठेंगे। उनके बीच की दूरी एक मीटर होगी। परीक्षा कक्ष में टीचर मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। 10 बजे के बाद एंट्री नहीं
परीक्षा केंद्र सुबह नौ बजे परीक्षार्थियों के लिए खुलेगा। वहीं, 10 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा साढ़े दस बजे से शुरु होकर दोपहर 12:30 तक चलेगी। परीक्षाथियों को पारदर्शी किट लानी होगी।
इन बातों का ध्यान रखें छात्र
परीक्षा में सिर्फ रॉयल ब्लू, ब्लैक पेन, ब्लू ब्लैक जैल पेन का प्रयोग करें।
परीक्षा कक्षा में कैलकुलेटर लॉग बुक, पेन ड्राइव इलेक्ट्रानिक पेन, मोबाइल फोन, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच प्रतिबंधित है।
सिर्फ डायबिटीज पेशेंट को खाद्य सामग्री रखने की छूट है। पानी की बोतल भी ट्रांसपेरेंट रखें।