फर्जी कॉल्स से अलर्ट रहें पेरेंट्स
- फर्जी फोन कॉल से बचने के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
- स्कूल एक्टिविटीज के लिए पैसा मांगने वालों से रहें सावधान Meerut अगर आपके पास बच्चों की स्कूल एक्टिविटी के नाम पर पैसे खाते में ट्रांसफर करने के लिए कोई कॉल आता है तो आप अलर्ट हो जाएं। जी हां, सीबीएसई की किसी एक्टिविटी के नाम पर आपसे लूट भी हो सकती है। बोर्ड के पास इस तरह की काफी शिकायतें भी पहुंची हैं। बोर्ड की ओर से इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। हमेशा रहें सावधानसीबीएसई के अनुसार इस तरह की कॉल्स के लिए स्कूल्स को भी पेरेंटस को अलर्ट करने की आवश्यकता है। इस तरह की कॉल्स के लिए आरबीआई भी बार बार आमजन को सावधान करता आ रहा है। लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के नाम पर स्कूल एक्टिविटीज के लिए भी फ्रॉड शुरु हो गया है। बचाव के लिए सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी स्कूलों को सतर्क रहने की सलाह दी है। यदि इस तरह की कॉल किसी विद्यालय में आती भी है तो स्कूल संचालक तुरंत बोर्ड को अवगत कराएं।
सीबीएसई कॉल्स से परेशानबता दें कि पिछले कुछ समय से सीबीएसई ऐसी कॉल से परेशान हैं, जो बोर्ड के नाम पर स्कूल संचालकों व अभिभावकों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसलिए बोर्ड के विजिलेंस विभाग ने मामले में जांच शुरु करते हुए सभी स्कूलों के लिए एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है। सर्कुलर में कहा गया है कि काफी कुछ समय से इस तरह के प्रकरण सामने आ रहे हैं, जहां सीबीएसई के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के नाम वसूली की जा रही है। बोर्ड की ओर से जांच में स्पष्ट हो चुका है कि इस तरह की कॉल स्कूल संचालकों को परेशान कर रही है।
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर सराहनीय कदम उठाया है। कुछ पेरेंट्स होते हैं जिनमें जागरुकता की कमी होती है। अगर स्कूल अपने स्तर से पेरेंट्स को अलर्ट कर देंगे तो इसके माध्यम से स्कूल व पेरेंट्स दोनों ही जागरूक हो सकेंगे। -एचएम राउत, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल सीबीएसई का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। इससे पेरेंट्स व स्टूडेंट्स में अवेयरनेस आएगी और वो किसी ठगी का शिकार नहीं हो सकेंगे। -डॉ। पूनम देवदत्त, सीबीएसई काउंसलर