मोतियाबिंद की समस्याओं पर हुई चर्चा
मेरठ ब्यूरो। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के उच्चीकृत नेत्र रोग विभाग में एक गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें मरीज की पुतली के इनफेक्शंस और मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान होने वाली कॉम्प्लिकेशंस के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान विभाग में लाइव सर्जरी भी प्रस्तुत की। लेंस डालने के तरीकों पर चर्र्चा
नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ। लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार के ऑपरेशन का लाभ मेडिकल कॉलेज में आने वाले उन नेत्र रोग के रोगियों को होगा जिनमे मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान कोई कॉम्प्लिकेशन होने पर लेंस नहीं डल पाता। इस गोष्ठी में इन मरीजों में लेंस डालने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गई ताकि इसका लाभ सीधा जनता को मिलेगा। इस गोष्ठी में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के परास्नातक छात्रों ने और चिकित्सा शिक्षकों समेत लगभग 30 डॉक्टर ने भाग लिया। ये लोग रहे मौजूद मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा ज्ञानेश्वर टाक ने नेत्र रोग विभाग को सफल गोष्ठी करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ।लोकेश कुमार सिंह, डॉ।अलका गुप्ता, डॉ प्रियाक गर्ग, डॉ।जयश्री द्विवेदी एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ। श्याम सुंदर लाल, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।