कोरोना महामारी के चलते अब कैंट बोर्ड भी ऑनलाइन की ओर रुख कर रहा है. इसके लिए वह धीरे-धीरे जहां एक तरफ कैंट बोर्ड वासियों को ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए जागरूक कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर कैंट बोर्ड कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं.

मेरठ (ब्यूरो). कोरोना महामारी के चलते अब कैंट बोर्ड भी ऑनलाइन की ओर रुख कर रहा है। इसके लिए वह धीरे-धीरे जहां एक तरफ कैंट बोर्ड वासियों को ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए जागरूक कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर कैंट बोर्ड कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। बीते दिनों सीईओ व कुछ कर्मचारियों के कोविड पॉजिटिव आने के चलते कैंट बोर्ड ने कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्ता की है। ऐसे में बीते दो माह में दस हजार से अधिक लोगों ने ऑनलाइन शिकायतें दर्ज की हैं। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में भी रुचि दिखाई है। ऑनलाइन से लोगों को काफी फायदा भी हो रहा है। जो काम ऑफलाइन कराने में एक माह में होता था। अब उस काम को कराने में आठ से दस दिन ही लग रहे हैं।

पर समस्याएं दूर
कोविड के कारण कैंट बोर्ड ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साइट को अपडेट किया गया। अब ऑनलाइन ही समस्याएं ली जाने लगी हैं। हालांकि बीते दो तीन माह पहले से ही कैंट लगातार जनता को ऑनलाइन सुविधाओं के लिए जागरूक करता आ रहा है। इसका परिणाम है कि अब दस हजार से अधिक रजिस्टे्रशन भी हो चुके हैं।

ई छावनी पोर्टल बना हल
बता दें कि कैंट बोर्ड की ओर से ई छावनी पोर्टल पर पहले से ही सभी कार्य किए जा रहे थे। रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के बाद से हाउस टैक्स, प्रमाण पत्र या किसी संबंध में कोई शिकायत हो उसे ऑनलाइन ही किया जा रहा है। अब कोविड की तीसरी लहर के बाद से सभी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया गया। जिसके बाद से अब लोग जागरूक होने लगे हैं। इस संबंध में बुधवार को हुई बैठक में भी सीईओ ने सभी कर्मचारियों को जनता को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए कहा है।

Posted By: Inextlive