सोलर लाइट्स से रोशन होगा कैंट बोर्ड
- पहले चरण में बल्ब पर टयूब लाइट जलेंगी
- माह के अंत तक सोलर पैनल से रोशन होगा कैंट ऑफिस Meerut । कैंट बोर्ड में सोलर पैनल का प्रोजेक्ट शुरू हो गया है। कैंट बोर्ड ऑफिस में सोलर प्लांट लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है। इस माह के अंत तक सोलर प्लांट से ही कैंट बोर्ड का ऑफिस जगमग होगा। पहले चरण में ऑफिस के बल्ब व ट्यूब लाइट जलाई जाएगी। इसके बाद उनसे पंखों को भी जोड़ा जाएगा। यहां और लगेंगे सोलर प्लांट कैंट बोर्ड ऑफिस, रजबन बाजार जूनियर हाईस्कूल, बीआई बाजार प्राइमरी स्कूल, आधार शिला पब्लिक स्कूल, सीएवी इंटर कॉलेज, कैंट अस्पताल, आशियाना गेस्ट हाउस, गांधी बाग, वेस्टएंड रोड लाइब्रेरी, कैटल पौंड, बंगला नंबर 180, 173 में सोलर प्लांट लगाया जाएगा। चौराहे भी होंगे जगमगऑफिसों के अलावा कैंट बोर्ड ने छावनी क्षेत्र के 10 मुख्य चौराहों को सोलर प्लांट से जोड़ने की तैयारी की है। गांधी बाग चौराहे पर सोलर ट्री लगा भी दिया गया है।
बिजली की होगी बचतबिजली की खपत को कम करने के लिए कैंट बोर्ड ने कदम उठाया है। आने वाले दिनों में कैंट बोर्ड ऑफिस और चौराहों भी सौर ऊर्जा से जगमगाते नजर आएंगे। हालांकि इसके पहले गांधी बाग चौराहे पर सोलर प्लांट लगाया जा चुका है। और यह चौराहा सोलर प्लांट की लाइट्स से रोशन भी हो रहा है।
--- सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। सबसे पहले कैंट बोर्ड ऑफिस पर लगाया जा रहा है। उसके बाद अन्य जगहों पर लगाया जाएगा। राजीव श्रीवास्तव सीईओ कैंट बोर्ड