कैंट की सड़कें तो खस्ता हो गईं और आप कहते हैं कि सब अच्छा है
मेरठ (ब्यूरो)। देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में भले ही कैंट बोर्ड ने सम्मानजनक स्थान हासिल किया हो। बावजूद इसके, कैंट की कुछ सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। इनमें सेंट जोंस से आर्मी एरिया तक की सड़क जर्जर हो गई है। इसकी लंबाई 130 मीटर है। वहीं, सेंट जोंस से हनुमान चौक की सड़क ऊबड़ खाबड़ हो चुकी है। इसकी लंबाई करीब 112 मीटर है। खास बात यह है कि इन सड़कों का निर्माण 20 साल पहले कराया गया था। इसके बाद सिर्फ दो से तीन बार सिर्फ पैचवर्क हुआ है, लेकिन सड़कों की हालत नहीं सुधारी गई है। इसमें करीब कैंट बोर्ड ने 4 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
सड़क सुधारने की चर्चा नहीं
हालत यह है कि सेना के ब्रिगेडियर भी इन्हीं जर्जर सड़कों से माल रोड से होकर अपने ऑफिस पहुंचते हैं। बावजूद इसके, इनको अभी तक नहीं सुधारा गया है। सड़कों को सुधारने की दिशा में कैंट बोर्ड की बैठक में चर्चा तक नहीं की गई। हर बार कैंट बोर्ड के अधिकारी बजट न होने की बात कहते हैं।
व्यापारियों में नाराजगी
सेंट जोंस स्कूल के पास कैंट ऑफिस के सामने और सेंट मेरिज स्कूल के पास से लेकर हनुमान चौक तक की सड़क और हनुमान चौक से आर्मी एरिया तक जाने वाली सड़क की हालत बहुत खस्ता है। बावजूद इसके, कैट बोर्ड के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली है। इससे कैंट क्षेत्र के व्यापारियों में खासी नाराजगी है। व्यापारियों के मुताबिक पहले कैंट की सड़कों की मिसाल देते थे, अब वही सड़कें ही खस्ताहाल हैं।
सड़कों की अव्यवस्था को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस मामले को रक्षा मंत्रालय तक पहुचाएंगे। यही नहीं आने वाले दिनों में कैंट बोर्ड के सीईओ का भी घेराव किया जाएगा। सड़कों को सुधारने के लिए कहा जाएगा। 2019 में लगी थी बजट पर मुहर
गौरतलब है कि कैंट बोर्ड की बैठक में वर्ष 2019-20 में 139 करोड़ रुपए का बजट रखा गया था। खास बात यह है कि इस बजट को कर्मचारियों के वेतन, पेंशन आदि में खर्च किया गया। लेकिन सड़कों को लेकर कोई डिसीजन नहीं हो सका। कैंट बोर्ड के मुताबिक अभी इतना रेवन्यू कलेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, जिससे सड़क बनवा सकें।
यहां की सड़कें खस्ताहाल
सड़क - लंबाई
सेंट जोंस से आर्मी एरिया तक- 130 मीटर
सेंट जोंस से हनुमान चौक तक- 112 मीटर
औघडऩाथ मंदिर से आर्मी एरिया तक- 220 मीटर
अमित बंसल, महामंत्री सदर व्यापार मंडल कैंट बोर्ड की ओर से हर बार सड़कों को सुधारने का दावा किया जाता है। बावजूद इसके, धरातल में सड़कें जस की तस बनी हुईं हैं।
सुनील दुआ, अध्यक्ष, सदर व्यापार मंडल इस मामले को लेकर व्यापारियों ने बैठक की है। सड़कों को सुधारने को लेकर व्यापारी अब आंदोलन करेंगे। बदलाव न होने पर सीईओ का भी घेराव किया जाएगा।
नरेंद्र, अध्यक्ष, आबूलेन व्यापार संघ सभी व्यापारियों ने मिलकर फैसला लिया है। जल्द ही सीईओ का घेराव किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय को भी पत्र लिखा है। सड़कों को दुरुस्त बनाया जाए।
नवीन गुप्ता, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संघ कैंट बोर्ड की ओर से रेवेन्यू कलेक्ट किया जा रहा है। इन सड़कों को सुधारने के लिए प्लानिंग की जा रही है। जल्द ही इस दिशा में कार्य होगा।
ज्योति कुमार, सीईओ