काल्विन, करण और मसूरी ने हासिल की जीत
मेरठ, (ब्यूरो)। करण पब्लिक स्कूल में चल रहे इस टूर्नामेंट में पहले मैच का टॉस कनोहरलाल के कैप्टन ने जीता और पहले गेंदबाजी की। इस दौरान काल्विन सेंट्रल स्कूल ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। टीम की ओर से युवराज ने 54, उज्ज्वल ने 30 और सूर्य ने 25 रन बनाए। बॉलिंग करते हुए अंकित ने 3, उदय ने 2 विकेट लिए। इसी मैच में कनोहरलाल की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 148 ही रन बनाए। टीम से उदय ने 22, अंकित ने 15 रन, लकी ने 23, सक्षम ने 25 रन बनाए। वहीं बॉलिंग में युवराज ने 2, सर्या ने 2 विकेट लिए।
बनाए 102 रन
दूसरे मैच में जेएसएम वल्र्ड स्कूल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की व 19.1 ओवर में 102 रन पर टीम आउट हो गई। जवाब में करन पब्लिक स्कूल ने 14.1 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बनाकर जीत हासिल की। तीसरे मैच में टॉस मसूरी पब्लिक स्कूल के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कनोहरलाल इंटर कॉलेज ने 19.1 ओवर में 99 रन पर पूरी टीम आउट हुई। जवाब में मसूरी पब्लिक स्कूल ने 14.1 ओवर में नॉटआउट 103 रन बनाए।
आज भी तीन मैच
मुख्य अतिथि के रूप में एनएएस कॉलेज मेरठ के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने मैन ऑफ द मैच विकास और युवराज को प्राइज दिए। कबड्डी संघ के चेयरमैन रजनीश कौशल भी मौजूद थे। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया कि कल भी तीन मैच खेले जाएंगे।