दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' बनाने का आह्वान
मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी व वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के तीसरे दिन देश के जाने माने विख्यात शिक्षाविदें ने शिक्षकों को देश का भाग्य निर्माता बताते हुए राष्ट्रीय एवं वैश्विक जरूरतों के मुताबिक पहले खुद को अपग्रेड करते हुए श्रेष्ठ युवा पीढ़ी तैयार करने पर जोर दिया।
लेटेस्ट तकनीकों का उपयोगसमूह चैयरमेन एवं डॉ। सुधीर गिरि ने सम्मानित शिक्षकों को समय की जरूरत एवं लेटेस्ट तकनीकों के उपयोग द्वारा भारत में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंसÓ बनाने का आहृान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समूह चैयरमेन डॉ। सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि एआईसीटीई के पूर्व चैयरमेन प्रो। आरएस निर्जर, प्रधान सलाहकार प्रो। वीपीएस अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कुलपति प्रो। राकेश यादव, डॉ। पीयूष पांडेय, डॉ। राजेश सिंह, डॉ। एसएल रावत, डॉ। सीपी सिंह, डॉ। तेजपाल सिंह, डॉ। एसएन साहू, परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।