श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिंटेशन प्रोग्राम दीक्षारंभ-2024 का शानदार आयोजन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर दीक्षारंभ-2024 को बना दिया यादगार।

मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में सत्र 2024 में नव प्रवेशित स्टूडेंट्स के लिए ओरिंटेशन प्रोग्राम दीक्षारंभ का आयेजन किया गया। जिसमें संस्थान प्रबंधन एवं प्रशासन ने नए स्टूडेंट्स का स्वागत करते हुए उन्हें अपने अंतर्राष्ट्रीय डिमांड के अनुरूप तैयार करने की शपथ दिलाते हुए देश सेवा में जुडऩे का आवहृान किया। इस अवसर पर पुराने स्टूडेंट्स ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समारोह को यादगार बना दिया।

सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपना शत्-प्रतिशत देते हुए देश सेवा में जुडऩे का आह्वïान किया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के टैगौर भवन में आयोजित दीक्षारंभ-2024 कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, अभिनेता ईमरान जाहिद, प्रधान सलाहकार वीपीएस अरोरा, कुल सचिव पीयूष कुमार पांडे, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ। कृष्ण कान्त दवे आदि ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

हजारों स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार
समूह चेयरमैन सुधीर गिरि ने कहा कि नई शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है, जिसमें सभी क्षेत्रों के युवाओं के लिए ढेरों रोजगार की संभावनाएं निहित है। लेकिन युवाओं को अपने आपको रोज अपग्रेड करना होगा। उन्होंने बताया कि श्री वेंक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रों में हजारों स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ। कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडेय ने सम्बोधित किया। मौके पर निदेशक अकादमिक डॉ। राजेश सिंह, डॉ। दिव्या गिरधर, डॉ। दिनेश गौतम, डॉ। वीएस झा, डॉ। अनिल जायसवाल, डॉ। आशिया वाहिद, डॉ। नीतू पंवार, डॉ। पवनजीत कौर, सुनील कुमार भगवानियां मेरठ परिसर से डॉ। प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive