अक्षय तृतीया पर्व पर सोने पर सुहागा साबित हुआ। पिछले दो साल से कोरोना के कारण फीकी चल रही अक्षय तृतीया का बाजार इस बार पूरी रौनक पर रहा। बाजार में चल रही मंदी का असर अक्षय तृतीया पर नही दिखा और ग्राहकों ने जमकर खरीददारी रही। आम दिनों की तुलना में दो गुने से अधिक का कारोबार हुआ कुल मिलाकर ज्वैलरी कारोबारियों के चेहरे दिनभर खिले रहे और कई दिनों बाद बाजार में रौनक दिखी।

मेरठ (ब्यूरो)। ईद के बावजूद भी अक्षय तृतीया पर शहर के सभी प्रमुख सराफा बाजार खुले रहे। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से अक्षय तृतीया पर बाजार पूरी तरह प्रभावित रहा था। ऐसे में इस बार संक्रमण की धीमी रफ्तार के चलते अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी की जमकर बिक्री हुई। बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो दोगुने कारोबार के साथ अक्षय तृतीया पर करीब 10 से 12 करोड़ रुपए की ज्वैलरी की खरीददारी हुई।

छोटी ज्वैलरी की हुई बिक्री
अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी खरीदना शुभ माना जाता है इसके चलते अक्षय तृतीया पर इस दिन अधिकतर लोग कुछ ना कुछ सोने की ज्वैलरी खरीदते हैं। अधिकतर लोग शुभ मुहूर्त के कारण छोटी ज्वैलरी अधिक पसंद करते हैं इसलिए सबसे अधिक छोटी ज्वैलरी जैसे अंगूठी, चेन, पायल आदि की बिक्री अधिक रही।

आफर्स का उठाया लाभ
वहीं कई नामी ज्वैलरी शोरूम और कंपनियों ने अक्षय तृतीया को भुनाने के लिए ऑफर्स दिए थे जिनको ग्राहकों ने खूब पसंद किया और ऑफर्स का लाभ उठाया। इसमें किश्तों में ज्वैलरी से लेकर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर तक शामिल रहे। आभूषणों पर 15 प्रतिशत और सोने के गहनों की बनवाई पर 25 प्रतिशत तक छूट तक दी गई।

काफी अच्छा कारोबार रहा, बाजार में ग्राहकों की जमकर आमद रही। ग्राहकों ने खरीददारी भी की है। बाजार में लंबे समय बाद इतनी रौनक रही।
विजय आनंद, सचिव बुलियन एसो.

ईद के कारण ग्राहकों में असमंजस रहा कि बाजार बंद है इसलिए काफी ग्राहक बाजारों तक नहीं आया। आम दिनों की तुलना में दोगुने से अधिक कारोबार रहा है।
मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष, मेरठ बुलियन एसो.

आज के दिन ज्वैलरी खरीदना शुभ होता है इसलिए हमने खरीददारी की है। गोल्ड का रेट भी फिलहाल कम है ऐसे में शुभ मुहूर्त पर खरीददारी करना सही समझा।
नीलम

शादियों का सीजन है ज्वैलरी खरीदनी थी ऐसे में अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त ही सबसे बेहतर था इसलिए आज खरीददारी की है।
रजनी

Posted By: Inextlive