बीएससी नर्सिग के छात्र ने क्लास में काटी हाथ की नस
- केएमसी नर्सिग कॉलेज का मामला, फेल होने से क्षुब्ध छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश
Meerut: बागपत रोड स्थित केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिग एंड पैरामेडिकल में उस समय सनसनी फैल गई जब एक छात्र ने क्लास रूम में आत्महत्या का प्रयास करते हुए हाथ की नस काट ली। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्हें फेल कर दिया। बता दें ति फेल होने पर एक अन्य छात्रा 29 सितंबर को आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। क्लास रूम में घटनासोमवार को सुबह नौ बजे क्लास रूम में लेक्चर लेने पहुंचे फैकल्टी गौरव त्यागी के सामने मीरपुर, गाजियाबाद के छात्र मनीष त्यागी पुत्र सुभाष त्यागी ने जेब में रखे ब्लेड को निकालकर हाथ की नस काट ली। घटनाक्रम को देखते ही शिक्षक और मौजूद छात्रों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने छात्र को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। बीएससी नर्सिग थर्ड इयर का छात्र मनीष परीक्षा में फेल हो गया था, डिप्रेशन में आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।
कॉलेज पर आरोपछात्र के साथ हादसे को देखकर साथी आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ की। अस्पताल के गेट पर जुटे छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्हें फेल कर दिया है। सीसीएस यूनीवर्सिटी से एफिलिएटेड पाठ्यक्रमों की सत्र 2015 की मुख्य परीक्षा में 70 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं। इंटरनल एग्जाम में भी कई छात्र फेल हैं तो कॉलेज प्रशासन रिजल्ट बिगड़ने का ठीकरा यूनिवर्सिटी के सिर फोड़ रहा है।