टीचर्स व स्टूडेंट्स की दूरियों को खत्म करेगी ब्रिज लाइब्रेरी
मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू में अब ब्रिज लाइब्रेरी टीचर्स और स्टूडेंट के बीच की दूरियों को खत्म करेगी, यूनिवर्सिटी में पहले से ही केंद्रीय पुस्तकालय है, इसके अलावा इस ब्रिज लाइब्रेरी का बनाया गया है। यह ऑनलाइन लाइब्रेरी यूनिवर्सिटी के देश व विदेश के स्टूडेंट्स को टीचर्स से मिलाने का काम कर रही है। इस पर विभिन्न कोर्स को उनके ऑनलाइन कंटेंट के साथ ही शिक्षक छात्रों के साथ आडियो, वीडियो व पीपीटी माध्यम से पाठ्य सामग्री साझा कर किया गया है। इसके अलावा कई और नए कोर्स के कंटेंट भी शामिल करने की तैयारी है। इसके साथ ही ई-बुक, ई-मैगजीन, ई-जर्नल को सीधे सीसीएसयू के स्टूडेंट्स देख, पढ़ व डाउनलोड कर पा रहे हैं। यह सेतु कितनी मजबूत और कारगर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2021 में ब्रिज लाइब्रेरी से 1.40 लाख पाठ्य सामग्री डाउनलोड हुई थी।
यह 2022 में बढ़ाकर दो लाख से अधिक हो गई शिक्षकों ने तैयार की सामग्री यूनिवर्सिटी की ब्रिज लाइब्रेरी पर पाठ्य सामग्री अपलोड करने के लिए विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने तैयार किए हैं। ई-जर्नल, ई-बुक और ई-मैगजीन तैयारी करने के साथ ही 25 विभागों के शिक्षकों ने सामग्री अपलोड की है। कुल 982 सामग्री हैं। इनमें 818 पीडीएफ सामग्री, पीपीटी चार, आडियो लेक्चर 44, वीडियो लेक्चर 19, यूआरएल 97 हैं। सबसे अधिक 414 पाठ्य सामग्री इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलाजी विषय के हैं। वीडियो लेक्चर में अब तक गणित के 12, एमबीए के छह, फाइन आर्ट व लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस के एक-एक वीडियो हैं। इनके अलावा विश्वविद्यालय ने 5749 स्प्रिंगर नेचर ई-बुक और ङ्क्षहदी भाषा के एक हजार ई-बुक का सब्सक्रिप्शन लिया है। 332 ई-जर्नल, यूजीसी ई-शोधगंगा के सात हजार ई-जर्नल, यूपीएचईडीएल पोर्टल के 5264 ई-कंटेंट भी छात्र देख, पढ़ सकते हैं। इन फैकल्टी की सामग्री है उपलब्ध सीसीएसयू की ब्रिज लाइब्रेरी पर एग्रीकल्चर फैकल्टी के पांच विषय, कामर्स एंड मैनेजमेंट फैकल्टी के दो विषय, एजुकेशन फैकल्टी के दो, इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलाजी से तीन, कला संकाय से 16 विषय, विधि व मेडिसिन से एक-एक, विज्ञान से 10 कोर्स की ई-पाठ्य सामग्री उपलब्ध है। डिप्टी लाइब्रेरियन डा। जेए सिद्दिकी के अनुसार कोरोना के बाद भी ब्रिज लाइब्रेरी पर ई-पाठ्य सामग्री निरंतर बढ़ाया जा रहा है जिससे छात्रों को लाभ मिलता रहे।