कैंट में 111 बाउंड्री पिलर में 13 क्षतिग्रस्त, निरीक्षण में खुलासा
रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने सोमवार को किया निरीक्षण
जर्जर बाउंड्री पिलर को ठीक कर सुरक्षित करेंगे रक्षा भूमि Meerut। कैंट क्षेत्र में रक्षा भूमि की सुरक्षा में 111 पिलर लगाए गए थे, जिसमें से 13 पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 38 बाउंड्री पिलर का दोबारा से सर्वे होने जा रहा है। जिससे छावनी की भूमि को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके। इसके लिए रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने छावनी सीमा में लगे बाउंड्री पिलर का निरीक्षण किया। चिन्हित हुई थी जमीनमेरठ छावनी का 8892 एकड़ जमीन है। सर्वे मैप आफ इंडिया 1973 के अनुसार छावनी क्षेत्र की भूमि 111 बाउंड्री पिलर से चिन्हित की गई थी। इन बाउंड्री पिलर में 36 ठीक हैं। 13 क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। 19 की मरम्मत की गई है। डीईओ हरेंद्र सिंह ने बाउंड्री पिलर 48,51, 54 का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने क्षतिग्रस्त पिलर को ठीक कराने के लिए कहा है। 38 बाउंड्री पिलर का दोबारा से सर्वे किया जाएगा। जिन बाउंड्री पिलर के भीतर अवैध कब्जे हैं, उन्हें चिन्हित करके हटाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीओ मनीष पाल, अमन, धनेश शर्मा, कपिल और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
ऐसी है छावनी की भूमि कुल - 8892 एकड़ए- 1- भूमि - 6935 एकड़
बी-1- भूमि- 171.71 एकड़ बी-2- भूमि -34.29 एकड़ बी-3- भूमि- 555 एकड़ बी- 4- भूमि - 89.30 एकड़ सी श्रेणी भूमि- 166 एकड़ निजी भूमि- 8.52 एकड़ सिविल एरिया भूमि- 371 एकड़ बाउंड्री पिलर हमारी धरोहर है। इसे सुरक्षित और ठीक रखना हमारी प्राथमिकता में है। जल्द ही बाउंड्री पिलरों का जीर्णोद्वार और सर्वे के बाद फिर से स्थापित कराया जाएगा। रक्षा भूमि पर किसी भी तरह का कब्जा नहीं हो, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। छावनी और स्टेशन कमांडर की मदद से सभी बाउंड्री को सुरक्षित किया जाएगा। हरेंद्र सिंह, रक्षा संपदा अधिकारी, मेरठ