कल सुबह 7 बजे होगा बाइकथॉन का आगाज
मेरठ (ब्यूरो)। इस इवेंट के सपोर्टिंग पार्टनर एवन साइकिल एवं टाइटल पार्टनर केएल इंटरनेशनल स्कूल हैैं। इस इवेंट में फन और फिटनेस का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इवेंट के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन माधुरी डांस एकेडमी के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में हर साल की तरह ही लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें बाइकथॉन सीजन-14 में पार्टिसिपेट करने वाले पार्टिसिपेंट्स को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।
कराएं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशनइवेंट में बस एक दिन बचा है, अगर आप बाइकाथॉन सीजन-14 में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो इसके लिए आसान स्टेप्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दैनिक जागरण कार्यालय पर 200 रुपए देकर ऑफलाइन फॉर्म खरीदें। इसके बाद इसे भरकर उसी काउंटर पर जमा करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की साइकिल रैली से समाज को बहुत अच्छा संदेश हर साल जाता है। हर साल हम इसमें पार्टीसिपेट करते हैं। फिटनेस के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने रहनेे चाहिए।
प्रदीप पाल, जनरल मैनेजर, कंट्री इन
बच्चों को इस इवेंट को लेकर काफी क्रेज है। फिटनेस के प्रति अवेयरनेस के लिए यह कार्यक्रम हर साल कराया जाता है। इसमें बच्चे टीचर्स पेरेंट्स एक साथ मिलकर फिटनेस का मैसेज देते हैं बहुत अच्छा लगता है।
अनीता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल
रश्मि, प्रिंसिपल, सत्यकाम इंटरनेशनल साइक्लिंग हमारे मस्तिष्क व फिटनेस के लिए बहुत ही फायदेमंद है। साइक्लिंग हर एज के व्यक्ति को करनी चाहिए, इस बार दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एक बार फिर से यह मैसेज देने जा रहा है जो सराहनीय है।
वीनू अग्रवाल, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल