कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 22 सितंबर को आयोजित होगी बाइकथॉन एक्टिविटी इस एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करके पर्यावरण संरक्षण का दें संदेश।

मेरठ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के फन, फिटनेस और मस्ती से भरपूर इवेंट बाइकथॉन का आयोजन आगामी 22 सितंबर को होगा। इस दिन संडे है, लिहाजा छुट्टी के दिन आप पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे सकते हैं। इस एक्टिविटी का आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होगा।

यह रेस नहीं, रैली है
यह साइकिलिंग इवेंट रेस नहीं बल्कि सेहत, पर्यावरण और फन मिक्स रैली है। इसका मकसद पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त रखने का संदेश देना है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसमें साइकिल के साथ कई और आकर्षक उपहार जीतने का मौका मिलेगा। अगर आप भी इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं।

लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे
साइकिल रैली कंप्लीट होने के बाद पार्टिसिपेंट के एंटरटेनमेंट का भी पूरा इंतजाम किया गया है। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में शानदार मंच सजाया जाएगा। इसमें शहर के नामचीन कलाकार डांस, सिंगिंग और मिमिक्री करके मनोरंजन करेंगे। इसके साथ ही लकी ड्रॉ भी निकाले जाएंगे। इसमें इनामों की बारिश होगी। इसमें आपको शानदार गिफ्ट के साथ साइकिल भी मिल सकती है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा। इसमें नाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखें। क्योंकि आपके विनर होने का सबूत बनेगा।

ये हैं स्पांसर्स
को-प्रजेंटिंग स्पांसर
केएल इंटरनेशनल स्कूल
ओमनीजेल

इन एसोसिएशन विद
ऋषभ एकेडमी
रॉलको टायर

बैंकिंग पार्टनर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

सपोर्टेड बाइ
एवन साइकल

को-स्पांसर
राज बुक डिपो
सीजे डीएवी स्कूल
एलआईसी
द अध्ययन स्कूल
मायरा फाउंडेशन

ब्रेवरेज पार्टनर
रिवेरा रिसोर्ट

रिफ्रेशमेंट पार्टनर
द कानवे
शुद्ध नमकीन

साइक्लिंग का दें मैसेज
बाइकथॉन का शुभारंभ 22 सितंबर को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से होगा। इसमें युवाओं का कारवां शहïरवासियों को फिटनेस और साइकिल चलाने का संदेश देते हुुए शहर की सड़कों से गुजरेगा। इसके बाद स्टेडियम में ही सांस्कृतिक समापन समारोह का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां होगी। इसके साथ ही लकी ड्रॉ होगा।

यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
आप इसके लिए साकेत और दिल्ली रोड स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा शहर में कई जगह ऑफलाइन काउंटर बनाए गए हैं, जहां से आप फार्म लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन फीस और किट
बाइकथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपए रखी गई है। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको एक किट दी जाएगी, जिसमें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन की टी-शर्ट और कैप शामिल होगी। इसी को पहनकर आपको बाइकथॉन साइकिल रैली में पार्टिसिपेट करना होगा। साथ ही फस्र्ट प्राइज में विजेताओं को साइकिल गिफ्ट की जाएगी।

Posted By: Inextlive