ऑल इंडिया लायर्स यूनियन मेरठ इकाई की ओर से विचार गोष्ठी आयोजित की गई। बलिदान दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए


मेरठ ब्यूरो। नानक चंद सभागार में ऑल इंडिया लायर्स यूनियन मेरठ इकाई की ओर से बलिदान दिवस पर गोष्ठी की गई। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह- सुखदेव एवं राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेरठ बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुंवर पाल शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि आज देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सपूतों को याद करने का दिन है। अमर बलिदानी अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। युवाओं के आदर्श हैं भगत सिंह
उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया, वह आज के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श है। सचिव विनोद शर्मा ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को भारत हमेशा याद रखेगा। ये ऐसे महान व्यक्ति हैं जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान दिया। हंसते-हंसते बलिदान दिया


इसके बाद संयुक्त सचिव एडवोकेट पंकज जैन ने कहा कि देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपना बलिदान देने वाले इन महान क्रांतिकारियों से भारत की युवा पीढ़ी हमेशा प्रेरणा प्राप्त करती रहेगी। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन मेरठ अध्यक्ष शिव दत्त जोशी एवं सचिव विमल, राज्य ऑल इंडियन लायर्स यूनियन के स्टेट सेकेंट्री ब्रजवीर मलिक, एआईकेयू अध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान एवं सचिव देवेंद्र, कोषाध्यक्ष ब्रह्मशिला मौजूद रहे।ये वक्ता रहे मौजूद इस अवसर पर वक्ता के तौर पर राजकुमार गुर्जर, सरताज, मुनेश, इन्द्र, प्रशांत, शारदा, शितिज आदि एडवोकेट एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive