स्टूडेंट्स को दी बेहतर करियर की टिप्स
मेरठ ब्यूरो। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देकर किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी की करियर काउंसलर एकता शर्मा ने बच्चों से कहा की भविष्य में हमें क्या बनना है। उसकी तैयारी आज ही करनी है तथा जिस विषय में रुचि हो उसी के साथ-साथ भविष्य में अपने करियर का चुनाव करना है। इंट्रेस्ट के हिसाब से तैयारी करें जिसमें आपकी रुचि होगी उसी का चुनाव करना चाहिए,किसी के दवाब में आकर या फिर आपसी प्रतिस्पर्धा में चुनाव न करें। उन्होनें इंटर के बाद बच्चों की सुविधा के लिए यूनिवर्सिटी के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायिक कोर्स के विषय में भी विस्तार से बताया गया।जिससे भविष्य में बच्चों को विषय चुनाव करने में कोई बाधा ना आए।बच्चों ने पूछे कई सवाल
बच्चों ने अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए विभिन्न प्रकार के पूछे तथा सकारात्मक उत्तर प्राप्त किए। इसके साथ ही उनको बताया कि वो किस तरह से अपने करियर को सकारात्मक सोच के साथ बना सकते हैं, वहीं एकता शर्मा ने कहा कि स्टूडेंट्स को करियर चुनने से पहले संबंधित विषय में पूरी जानकारी लेना जरूरी है, ताकि बाद में किसी तरह की कंफ्यूजन न हो। इसके बाद विभिन्न टीचर्स ने स्टूडेंटस करियर की काउंसिलिंग दी। मौके पर प्रति कुलाधिपति डॉ। मयंक अग्रवाल तथा पीयांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रिंसिपल सीमा जैन ने बच्चों को समय प्रबंधन तथा उचित समय पर उचित निर्णय लेने का संदेश दिया।