अप्रैल तक तैयार होगा बेगमपुल का भूमिगत स्टेशन
मेरठ (ब्यूरो). एनसीआरटीसी द्वारा बुधवार को बेगमपुल के भूमिगत स्टेशन के ऊपरी छत का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल के तल या फ्लोर का निर्माण पूरा होने के बाद और गहराई में मिट्टी की खुदाई करके प्लेटफार्म लेवल के तल का निर्माण किया जाएगा। इस प्रकार एक भूमिगत स्टेशन के निर्माण में पहले स्टेशन की ऊपरी छत, फिर कॉनकोर्स लेवल और फिर अंत में प्लेटफार्म लेवल का निर्माण होगा।
121 डी-वॉल पैनल डालेबेगमपुल के भूमिगत स्टेशन के निर्माण के लिए 121 डी-वॉल पैनलों को भूमिगत डाल कर स्टेशन का काम तेजी से कराया जा रहा है। यह कार्य अप्रैल 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। बेगमपुल का यह स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश के प्रथम 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर मेरठ में रीजनल ट्रेन के साथ-साथ यह लोकल मेरठ मेट्रो को भी सेवाएं देगा।
स्लैब की कास्टिंग हुई पूरी
इसके अंतर्गत लगभग 22 मीटर लंबे व 30 मीटर चौड़े छत के विशाल स्लैब की कास्टिंग पूरी कर ली गयी है। इस ऊपरी छत के स्लैब की कास्टिंग के लिए लगभग दो मीटर की मोटाई के रिइंफोर्समेंट केज (लोहे के जाल) को स्टेशन के डी-वॉल के सहारे स्थापित कर उसकी कंक्रीटिंग की गयी है। इसी प्रकार ऊपरी छत के दूसरे स्लैब को कास्ट करने के लिए भी तैयारी की जा रही है। पूरे स्टेशन के सम्पूर्ण स्लैब को इसी प्रकार कास्ट कर लिया जाएगा।