शनिवार को बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र भी आ गए हैं

प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेजरी में रखा गया है

बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करा रहा है

बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी

44 परीक्षा केंद्र बीएड प्रवेश के लिए मेरठ में बनाए गए हैं

18,800 अभ्यर्थी रविवार को देंगे बीएड एंट्रेंस की परीक्षा

परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की होगी तैनाती

सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भी शनिवार को परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया

कंट्रोल रूम सुबह 6 बजे से शाम को परीक्षा संपन्न होने तक कार्य करेगा

कन्ट्रोल रुम का दूरभाष नंबर 01212664133 है

लॉकडाउन के कारण अभ्यíथयों को हो रही है परेशानी

बाजार बंद होने के कारण साइबर कैफे आदि शनिवार को नहीं खुले

जिस कारण अभ्यर्थी प्रवेश पत्र नहीं निकाल सके

अभ्यíथयों की मांग है कि रविवार को साइबर कैफे खोलने की अनुमति मिले ताकि प्रवेश पत्र आदि ले सकें

Meerut। शहर के 44 परीक्षा केंद्रों पर आज बीएड का एंट्रेस एग्जाम आयोजित होगा। लॉकडाउन के बाद बीएड की प्रवेश परीक्षा सबसे पहले है, लिहाजा अगर ये सफल होती है तो अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के होने का रास्ता भी खुलेगा। जिला प्रशासन और सीसीएसयू ने रविवार को आयोजित परीक्षा संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कोर्डिनेटर प्रो। पीके मिश्रा ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी,जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को केंद्रों पर व्यवस्था के संबंध में प्रशासन ने मीटिंग की है।

Posted By: Inextlive