...क्योंकि टेक्नोलॉजी के बिना अब कुछ भी संभव नहीं
मेरठ (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स के लिए जीवन में सबसे ज्यादा महत्व समय का है, मगर उतना ही महत्वपूर्ण है, समय का सही इस्तेमाल। बदलते दौर में टेक्नोलॉजी के साथ ही स्टूडेंट्स समय का सही उपयोग कर सकते हैं। बी फ्यूचर रेडी टॉपिक पर बात करते हुए ये बातें अमृता विश्वविद्यापीठम के डायरेक्टर एडमिशन महेश्वर चैतन्य ने स्टूडेंट्स से कही। मौका था, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम द्वारा अतिथि भवन एंड फार्म्स में आयोजित करियर पाथवे सेमिनार का।
10 सालों की प्लानिंग करेंमहेश्वर चैतन्य ने स्टूडेंट्स को एडवाइस दी कि वो अपने अगले 10 सालों के लिए अभी से प्लानिंग करके चलें। यह समय उनकी इनवेस्टमेंट का समय है। जिसका फायदा उन्हें जीवनभर मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में सफल वही हो सकता है, जो टेक्नोलॉजी के साथ से खुद को अपडेट रखे।
कई तरह की रुकावटें
करियर पाथवे में दून के मोटिवेशन स्पीकर डॉ। मुकुल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले, मैं ये नहीं कर सकती या ये मुझसे नहीं होगा या मैं ऐसे बैकग्राउंड से आती हूंइस सबको दिमाग से बाहर निकाल दीजिए। उन्होंने कहा कि रास्ते में कई तरह की रुकावटें आती हैं। मगर ऐसी रुकावटों को दृढ़ता से सामना करना चाहिए।
स्कूलों ने लिया हिस्सा
दो दिन चलने वाले करियर पाथवे सेमिनार में पहले दिन दो सेशन में सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल, सेंट जोंस सीनियर सेकेंड्री, बीएनजी पब्लिक स्कूल, दुर्गा बाड़ी गल्र्स इंटर कॉलेज, द अध्ययन पब्लिक स्कूल, बालेराम सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्रीनगर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं दोनों सेशन में लकी ड्रॉ कूपन निकाला गया। जिसमें स्टूडेंट्स को प्राइज दिए गए।
आज भी सेमिनार का आयोजन दो सेशन में कैंट स्थित अतिथि भवन एंड फार्म्स में किया जाएगा। पहला सेशन सुबह 9.30 से 11.30 व दूसरा सेशन 11.30 से 1.30 बजे तक होगा।