Meerut News : ...क्योंकि डिजिटल को बढ़ाना है
मेरठ (ब्यूरो)। महानगर में चल रही इलेक्ट्रिक बसों में भी मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तर्ज पर यात्री डिजिटल पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। ये सब सिटी ट्रांसपोर्ट की वन यूपी-वन कार्ड योजना के तहत होगा। इस कार्ड से मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे यूपी की इलेक्ट्रिक बसों में कैशलेस यात्रा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस कार्ड से भुगतान करने पर यात्रियों को 10 प्रतिशत छूट भी मिलेगी।
800 से ज्यादा कार्ड जारी
गौरतलब है कि मेरठ महानगर बस सेवा के अंतर्गत फिलहाल 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अलग-अलग रूट पर हो रहा है। इन बसों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए गत वर्ष वन यूपी-वन कार्ड योजना तैयार की गई थी। लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में योजना पूरी तरह परवान नहीं चढ़ सकी। मगर अब एसीटीएस ने कार्ड के जरिए कैशलेस यात्रा की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू कर दी है। इसके तहत 14 जनवरी तक 812 के करीब वन यूपी-वन कार्ड यात्रियों को जारी किए जा चुके हैं।
हर भुगतान पर छूट
वन यूपी-वन कार्ड से कोई भी यात्री प्रदेश भर में किसी भी शहर में इलेक्ट्रिक बस सेवा में सफर कर सकता है। साथ ही हर बार टिकट के भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यात्रियों को कार्ड परिचालक ही बस में उपलब्ध करा देगा और कार्ड रिचार्ज भी परिचालक ही करेगा। पहली बार 100 रुपये में कार्ड बनेगा। इसके बाद यात्री इसे रिचार्ज कर सकते हैं। इस योजना का सबसे अधिक लाभ दैनिक यात्री, स्टूडेंट्स और नौकरी पेशा को मिलेगा।
50 इलेक्ट्रिक बसों का दो साल पहले शुरू हुआ था संचालन।
96 सीएनजी और 8 वोल्वो बसें संचालित हो रही हैैं।
812 वन यूपी-वन कार्ड अब तक हुए जारी। इन रूटों पर हो रहा बसों का संचालन
लोहियानगर से मोदीनगर
लोहियानगर से मोदीपुरम एटूजेड कालोनी
गढ़ रोड मेडिकल कालेज से बाईपास स्थित मेडिकल कालेज
मेडिकल से लखवाया वाया हापुड़ अड्डा
मेडिकल से लखवाया वाया जेल चुंगी
लोहियानगर से रेलवे स्टेशन
मेडिकल से मवाना, हस्तिनापुर वन यूपी-वन कार्ड सुविधा तो बेहतर है लेकिन स्टूडेंट्स के लिए इसमें और से अधिक डिस्काउंट मिलना चाहिए।
कृष्णा दैनिक यात्रियों के लिए 10 प्रतिशत से अधिक छूट होनी चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रिक बसों के स्टॉपेज भी बढ़ाने जाने की जरुरत है।
मनीष जैन
इलेक्ट्रिक बसों की संख्या ही इतनी कम है कि इस कार्ड का कुछ फायदा नहीं है। बसों की संख्या बढ़ाने के बाद ही कार्ड का लाभ दैनिक यात्रियों को मिलेगा।
चांद मोहम्मद
विपिन सक्सेना, एआरएम