स्वच्छता वॉरियर बनिए और इनाम पाइए
मेरठ (ब्यूरो)। आज के दौर में हर किसी का सोशल मीडिया पर पार्टिसिपेशन है। आम तौर पर लोग इंटरटेनमेंट के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल प्लेटफॉर्म पर रील बनाते हैं। अब सोशल मीडिया की इस एक्टिविटी का प्रयोग नगर निगम भी कर रहा है। इसके लिए निगम ने नई पहल की है। सोशल मीडिया के डिजिटल क्रिएटर अब मेरठ नगर निगम के साथ जुड़ सकते हैं। वे रील्स बनाकर लोगों को साफ-सफाई के बारे में जागरुक कर सकते हैं।
होगी प्रतियोगिताशहर में साफ-सफाई के लोग प्रेरित हों। सोशल मीडिया पर बेहतर कंटेट के जरिए लोगों को जागरूक हों, इसके लिए नगर निगम की ओर से स्वच्छ रील प्रतियोगिता आयोजित होगी।
मिलेगा बेहतरीन मौका
सोशल मीडिया के डिजिटल क्रिएटर्स को नगर निगम की यह पहल अब बेहतर मौका देगी। इसके तहत युवाओं और रील बनाने वाले लोगों को आमंत्रण दिया जाएगा। इसमें लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए स्वच्छ रील प्रतियोगिता होगी।
स्वच्छता वॉरियर पुरस्कार मिलेगा
यूपी सरकार ने शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए यह प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता में जन भागीदारी के लिए अब रील बनाकर नगर विकास विभाग को भेजनी होगी। इसके लिए यूपी नगर विकास विभाग और स्वच्छ भारत मिशन, शहरी की तरफ से लोगों को स्वच्छता परमो: धर्म थीम पर रील बनाकर भेजने के लिए कहा गया है। तीन सर्वश्रेष्ठ रील को यूपी सरकार स्वच्छता वारियर पुरस्कार देगी।
दरअसल, रील्स के लिए युवाओं की दीवानगी को सही दिशा देने और स्वच्छता के लिए जागरूक करने और जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर विकास विभाग की ओर से कहा गया है कि अधिकतम 45 सेकेंड की रील बनाकर वेबसाइट या व्हाट्सऐप नंबर पर मांगी गई है। इसके साथ ही 50 शब्दों में इसका कैप्शन लिखकर भेजना होगा। रील 5 एमबी से कम की होनी चाहिए। इसके लिए नगर विकास विभाग की ईमेल आईडी भी जारी की है। इसके लिए आपको नगर विकास विभाग की वेबसाइट या फिर 7309519520 पर व्हाट्सऐप भी किया जा सकता है। अपलोड होगी रील
स्वच्छ भारत मिशन, शहरी और यूपी नगर विकास विभाग द्वारा पुरस्कृत रील्स को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी अपलोड किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ 3 रील्स बनाने वालों को प्रदेश सरकार स्वच्छता वारियर का खिताब प्रदान करेगी। इन तीनों रील्स को सरकार के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा। वहीं टॉप 10 में चयनित होने वाली रील्स बनाने वालों को भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इन मुददों पर बन सकती है रील
स्वच्छता बायो-डिग्रेडेबल वेस्ट मैनेजमेंट
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रे जल प्रबंधन
मल कीचड़ प्रबंधन (एफएसएम)
व्यवहार परिवर्तन
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023
हरपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी