Meerut News : बैंक ऑफ बड़ौदा ने आयोजित किया किसान मेला
मेरठ (ब्यूरो)। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से शुक्रवार को बड़ौदा किसान पखवाड़ा के छठे संस्करण का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक को किसानों के साथ जुडऩे और कृषि उत्पादों के साथ योजनाओं के बारे में बताया।
कृषक ग्राहकों का आधार
मेगा किसान मेले का शुभारंभ बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक लाल सिंह और बैंक ऑफ बड़ौदा के बरेली अंचल के महाप्रबंधक और अंचल प्रमुख एम। अनिल ने किया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक लाल सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास कृषक ग्राहकों का एक मजबूत आधार है। हम कृषि क्षेत्र को सेवा प्रदान करने वाले अग्रणी बैंक है। मेरठ में इस विशाल किसान मेले का आयोजन करते हुए खुशी हो रही है। उत्तर प्रदेश के बरेली अंचल की 350 से अधिक शाखाएं इस वर्ष के बड़ौदा किसान पखवाड़े में भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि किसान बैठकें, चौपाल और किसान मेले जैसे कई कार्यक्रम हो रहे हैं। इससे हम किसानों से संपर्क बढ़ाने और उनकी बैंकिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।
30 तक चलेगा किसान मेला
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में किसान मेले के रूप में आयोजित कार्यक्रम 16 से 30 नवंबर तक चल रहा है। यह कार्यक्रम बड़ौदा किसान दिवस समारोह के रूप में संपन्न होगा। बड़ौदा किसान पखवाड़ा के दौरान बरेली अंचल में 80,000 किसानों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। बरेली अंचल में मेरठ, आगरा, बरेली, मुरादाबाद और शाहजहाँपुर सहित उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग शामिल है। इस दौरान कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ), पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ), प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई), पीएम सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएम-एफएमई) आदि योजनाओं को भी बताया जाएगा।