दवा की ऑनलाइन बिक्री पर लगे रोक
मेरठ (ब्यूरो)। जिला मेरठ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संरक्षक अशोक तिवारी के सुझाव पर यह भी निर्णय हुआ कि क्लीनिक पर दवाओं की बिक्री रोकने के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारी नियमित रूप से डॉक्टरों के संगठन की बैठकों में नियमित रूप से जाकर अपनी बात रखेंगे और इस पद्धति को रोकने का प्रयास करेंगे। संरक्षक अरुण वशिष्ठ ने सभी को संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला और सुझाव दिया कि मीटिंग जल्दी जल्दी होनी चाहिए। एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने सभा को बताया कि उक्त सभी समस्याओं को प्रदेश कार्यकारिणी की आगामी बैठक जो वाराणसी में 23 अप्रैल को होगी। उसमें मजबूती के साथ रखा जाएगा।
ये हैैं मांगें
1. दवा जैसी जीवन रक्षक वस्तु को आनलाईन न बेचा जाए
2. एक साल्ट से बनी हुई दवाओं के मूल्य में बहुत अधिक अंतर नहीं होना चाहिए
3. डॉक्टरों के क्लीनिक पर केवल जन औषधि वाली दवाइयों को बेचने की अनुमति होनी चाहिए
4. अस्पतालों में केवल आपरेशन संबंधी व जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता ही सुनिश्चित की जानी चाहिए
5. एफएसएसआई वाली दवाओं के रेट व क्वालिटी पर खाद्य विभाग का नियंत्रण होना चाहिए
ये रहे मौजूद
बैठक में पिंकू व अरविंद कंसल, सकौती से सुभाष बंसल, मेडिकल कालेज के सामने से योगेंद्र प्रधान, नरेश गुप्ता, सुधीर कुमार, मनोज अग्रवाल, देवेंद्र भसीन आदि शामिल रहे।