औषधीय पौधों से रूबरू हुए आयुर्वेद स्टूडेंट्स
मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन में आयुर्वेद प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें करीब 50 आयुर्वेदिक कंपनियों के स्टालों लगाए गए। इन स्टालों पर सबसे ज्यादा आयुर्वेद स्टूडेंट्स की भीड़ गमलें में रखे औषधीय पौधों के स्टाल पर रही। मौके पर औषधीय पौधों की पहचान जानने को आयुर्वेद स्टूडेंट्स जिज्ञासु दिखे। उन्होनें एक-एक औषधि के बारे में जाना व उनके फायदों के बारे में भी जानकारी ली। यही नहीं स्टूडेंट्स इन दवाओं को किस तरह से बनाया गया है इनके क्या-क्या फायदे हैं उनके बारे में जानकारी ली।
बीमारियों की दवाएं तैयारस्टाल पर आल स्पाइस, लेमन, अनजीर, मकोय,कपूर, तुकमलंगा, अर्जुन,मालंकागिनी, कालमेघ,गंध परसनी, भूयि आवला, स्टीविया, इंसुलिन,भृंगराज, तेजपत्ता,इलायची जैसे तमाम औषधीय पौधे मौजूद थे। इन औषधीय पौधों से विभिन्न प्रकार की बीमारियों की दवाएं तैयार की जाती हैं।
प्रदर्शनी लगाई गई
इसके अलावा आयुर्वेदिक दवाओं के करीब 50 कंपनियों के स्टाल लगाए गए। जहां पर दवाओं के बारे मेंं जानकारी प्राप्त की गई। आयुष मंत्रालय की ओर से भी प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें आयुष के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया गया। इसमें काफी भीड़ रही। इन स्टॉल्स पर स्टूडेंट्स ने यह भी जानकारी ली कि किस तरह से कम्पनियों का अविष्कार हुआ है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने सभी कम्पनियों की स्पेशल दवाओं के बारे में भी जानकारी ली।