लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कालेज से विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जनजागरूकता रैली निकाली गई।

मेरठ (ब्यूरो)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पांडेय ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता की उपस्थिति में एसआईसी डॉ। केएन तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिया जागरुकता का संदेश
रैली में एड्स दिवस का यही है नारा एड्स मुक्त हो देश हमारा, एक दो तीन चार एड्स पर करो प्रहार, आओ मिलकर कसम ये खाएं एड्स को जग से हटाएं आदि नारे लगाए गए। जन जागरूकता रैली नर्सिंग कालेज से मेडिकल कॉलेज मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर 2 से होती हुई आपातकालीन विभाग, पीएमएसएसवाई होती हुई वापस नर्सिंग कालेज पहुंची।

छात्र-छात्राएं रहे मौजूद
रैली का संयोजन नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्या एवं उत्तर प्रदेश के नर्सिंग के नोडल अधिकारी डॉ। दिनेश राणा ने किया। इस अवसर पर डॉ। आरसी गुप्ता, डॉ। केएन तिवारी, नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्या, डॉ। दिनेश राणा, मिडवाइफरी की इंटरनेशनल शिक्षिकाएं, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive