कोच राखी त्यागी को पदक की है पूरी उम्मीद

टोक्यो से आनलाइन मार्गदर्शन ले रहीं हैं कमल

Meerut। मेरठ की कोच राखी त्यागी के प्रशिक्षण में तैयार हुई डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर सोमवार को सभी की नजर रहेगी। टोक्यो ओलिंपिक के क्वालीफाइंग राउंड में कमलप्रीत शनिवार को दूसरे स्थान पर रहीं। ऐसे में फाइनल में उनसे पदक की पूरी उम्मीद है। राखी का कहना है कि जिस तरह से कमल खेल रहीं हैं, वह कायम रहा तो पदक पक्का आएगा। पंजाब की खिलाड़ी कमलप्रीत को साई कोच राखी त्यागी ने प्रशिक्षित किया है।

ऑनलाइन ले रहीं ट्रेनिंग

टोक्यो में रहते हुए भी कमलप्रीत कोच राखी त्यागी से आनलाइन मार्गदर्शन ले रहीं हैं। वीडियो काल के माध्यम से राखी ने कमलप्रीत को रविवार को भी टिप्स दिए। वर्ष 2016 से कमलप्रीत को ट्रे¨नग दे रहीं राखी का कहना है कि अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में कमलप्रीत ने 66.59 मीटर थ्रो किया था। ओलिंपिक के क्वालीफाइंग राउंड में कमलप्रीत ने 64 मीटर थ्रो किया। रियो ओलिंपिक में 65.35 मीटर थ्रो करने वाली क्यूबा की खिलाड़ी को कांस्य पदक मिला था। ऐसे में अगर कमलप्रीत अपने पुराने प्रदर्शन को बरकरार करते हुए सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करती हैं तो पदक जरूर मिलेगा। कमलप्रीत के आत्मविश्वास को देखकर सभी को उन पर विश्वास है।

Posted By: Inextlive