चाहिए सुख चैन, तो इस शुभ मुहूर्त में करें दीपावली पूजन
मेरठ:
शुभ मुहूर्त इस दिवाली महालक्ष्मी पूजन का मुहूर्त सुबह 6.28 बजे से शुरू हो रहा है। यह मुहूर्त रात साढ़े आठ बजे तक रहेगा।-सुबह 7.18 बजे तक हस्तनक्षत्र एवं इसके बाद चित्रानक्षत्र लगेगा। तीन शुभ मुहर्त । प्रदोष काल मुहूर्त मां लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5.43 से 8.16 तकवृषभ काल शाम 7.11 से 9.06 तक 2. चौघडि़या पूजा मुहूर्तसुबह 6.28 से 7.53शाम 4.19 से 8.55 3. महानिशिता काल मुहूर्तलक्ष्मी पूजा का अवधि 51 मिनटमहानिशिता काल 11.40 से 12.31 लक्ष्मी की पूजा मंत्र ऊं अपवित्र पवित्रोवा सर्वावस्थां गतो पिवाण् य स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तर करें पूजा मिलेगा लाभमां लक्ष्मी की पूजा में कलावा, रोली, सिंदूर, नारियल, अक्षत, लाल वस्त्र, फूल, पांच सुपारी, लौंग, पान के पत्ते, घी, कलश, हवन सामग्री, पंचामृत, दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल आदि का चढ़ावा दें।
- पूजा से पहले चौकी को साफ करके उस पर रंगोली बनाए और चौकी के चारों तरफ चार दीप जलाकर रखें।- जिस जगह पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करने जा रहे हैं, वहां पर थोड़ा सा चावल रखकर लक्ष्मी की प्रतिमा को रखें।
- सबसे पहले गजानंद की पूजा करें और इसके बाद स्थापित सभी देवी-देवताओं का पूजन करें।- कलश की स्थापना करने के बाद माता लक्ष्मी को इस दिन लाल वस्त्र जरूर पहनायें। वर्जन-इस बार दीपावली पर प्रदोष काल बन रहा है। जिस कारण से शुभमुहूर्त में ही पूजन का सही लाभ मिलेगा। सभी राशियों के अनुसार पूजन का समय अलग अलग है।- पं। श्रवण दीपावली सभी के शुभ है किसी मुहूर्त विशेष में माता लक्ष्मी की पूजा करने से माता प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं। इसलिए मुहूर्त पर पूजन करना ही शुभ होता है।- पं। सुरेंद्र मिश्रा