सीसीएसयू में बैक पेपर के फार्म से लेकर मेन एग्जाम तक के फार्म भरे जा रहे है। यूनिवर्सिटी व उससे जुड़े कॉलेजों के यूजी स्तर पर बीए-बीकॉम रेगुलर व प्राइवेट रेगुलर में बीएससी बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स और पीजी में एमए एमकॉम प्राइवेट के मेन एग्जाम तो हो गए है लेकिन अभी बैक पेपर बाकी है। इनके लिए यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बैक पेपर ऑनलाइन भरे जा रहे हैं।

मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में 29 नवम्बर यानि आज तक ही ऑनलाइन बैक पेपर भरे जाएंगे। आज ही फीस जमा करनी होगी। एक दिसम्बर तक संबंधित कॉलेजों में फार्म समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों सहित जमा करने होंगे। कॉलेज ये फार्म तीन दिसम्बर तक कैम्पस में जमा करेंगे।

इनको मिलेगी सुविधा
सिर्फ 2022 की मेन परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ही बैक पेपर फार्म भर सकते हैं, इससे पहले के साल के स्टूडेंट्स बैक पेपर नहीं भर सकेंगे। स्टूडेंट्स को री बैक की अनुमति भी नही होगी।

दो तक होंगे फार्म जमा
वार्षिक प्रणाली में जारी सेल्फ फाइनेंस कोर्स में बीलिब, बीएफए, बीपीई, बीएससी बायोटेक, बीएससी ऑनर्स, बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी माइक्रो बायोलॉजी, बीएससी ऑनर्स माइक्रोबॉयोलॉजी, बीए-बीएड, बीएलएड, बीपीटी, बीएमएलटी, नर्सिंग, एमलिब, एमपीटी सहित अन्य कोर्स में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष के बैक पेपर दो दिसम्बर तक भरे जाएंगे। कॉलेज में फार्म तीन दिसम्बर और कैम्पस में पांच दिसम्बर तक जमा हो सकेंगे।

आज तक ही भरे जाएंगे फार्म
एमए, एमकॉम, एमएससी एजी, एलएलएम में केवल सम सेमेस्टर, यूजी स्तर पर बीएससी एजी एवं बीएससी एजी सम सेमेस्टर एवं स्पेशल बैक फार्म 29 नवम्बर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। कॉलेज में एक दिसम्बर और यूनिवर्सिटी में तीन दिसम्बर तक जमा होंगे। जिन स्टूडेंट्स ने उक्त कोर्स में सभी सेमेस्टर पूरे नहीं किए हैं, वे स्पेशल सम सेमेस्टर फार्म नहीं भर सकेंगे। प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि स्टूडेंट्स समय पर फार्म भर ले अन्यथा इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive