जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा विधिक सहायता प्रदान करने के लिए स्वयं सेवकों की नियुक्ति निकाली है


मेरठ ब्यूरो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पिछले गरीब लोगों को विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की ओर से जारी पैरा लीगल वॉलेंटियर स्कीम के अनुसार जिला मुख्यालय पर 50 व प्रत्येक तहसील स्तर पर 25-25 पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति की जानी है।निशुल्क सेवा करें पैरा लीगल वालेंटियर पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति के लिए मेरठ के निवासी, अध्यापक सेवानिवृत्ति सहित, सेवा निवृत्त सरकारी सेवक, एमएसडब्लू के छात्र तथा अध्यापक आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,चिकित्सक फिज़ीशियन,विधि के छात्र हो सकते हैं। ट्रांसजेंडर (उभयलिंगी) समुदाय का कोई व्यक्ति, इच्छुक व स्थानीय व्यक्ति जो निशुल्क समाज सेवा हेतु अपना योगदान देने को तैयार हो, वह अपना व्यक्तिगत आवेदन पत्र 28 मई को शाम 5 बजे तक कर सकते है।

Posted By: Inextlive