एनिमल केयर सोसाइटी की ओर से की गई पहल रविवार को निशुल्क एंटी रेबीज कैंप का आयोजन किया गया


मेरठ ब्यूरो। शहर के लोगों को रैबीज जैसी खतरनाक बीमारी से निजात दिलाने के उददेश्य से एनिमल केयर सोसाइटी की तरफ से रविवार को निशुल्क एंटी रेबीज कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पालतू और गैर पालतू कुत्तों को एंटी रेबीज के टीके लगाए गए। रैबीज मुक्त मेरठ बनाने की मुहिम गौरतलब है कि एनिमल केयर सोसायटी ने हर वर्ष मेरठ को रेबीज मु्रक्त मेरठ बनाने के उददेश्य से कैंप का आयोजन करती है। इसी उददेश्य को साकार करने के लिए इस निशुल्क एंटी रेबीज कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्लों में रहने वाले बेसहारा कुत्तों को और घरों में रहने वाले पालतू कुत्तों को एंटी रेबीज के टीके लगाए गए। यह कैंप पूरे शहर में आयोजित रहा जिसमें तीन जगह पॉइंट्स बनाए गए। जहां पर लोग अपने पालतू कुत्तों को और गली मोहल्लो रहने वाले कुत्तों को लेकर आए और उनको टीके लगवाए।
700 डॉग का टीकाकरण


कैंप मेंं करीब 700 डॉग को एंटी रेबीज टीके लगाए गए और पूरे शहर में सोसाइटी की गाड़ी मोहल्लों में जा जाकर वहां रहने वाले बेसहारा कुत्तों को मोहल्ला निवासियों की मदद से एंटी रेबीज के टीके लगाए। सभी पॉइंट पर और सोसाइटी की गाड़ी से जानवरों के लिए खुजली की दवाई और छोटी-मोटी बीमारियों की दवाई निशुल्क बाटी गई और पब्लिक ने अपने कुत्तों का चेकअप भी कराया। कैंप को सफल बनाने में सोसाइटी की टीम में अंशुमाली वशिष्ठ, स्वीटी वशिष्ठ, डॉ राजन विजुअल, शिवानी चौधरी, तान्या शर्मा, अभिषेक, दीपक कनौजिया, दिगंबर कौशिक, गौतम वर्मा आशीष आदि रहे।

Posted By: Inextlive