कब्जा ना मिलने से नाराज आवंटी, आवास विकास कार्यालय में ताला जड़ा
मेरठ (ब्यूरो)।कब्जा ने मिलने से नाराज आवंटियों ने शुक्रवार को आवास विकास कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आवास विकास ऑफिस के बाहर ताला जड़ दिया। साथ ही बाहर धरने पर बैठ गए।
काला कपड़ा बांधकर जताया विरोधगौरतलब है कि करीब डेढ़ साल पहले जागृति विहार एक्सटेंशन योजना संख्या 11 में भवन आवंटित किए गए थे। इधर किसान मुआवजे के लिए एक्सटेंशन में विरोध जता रहे हैं। इसलिए आवंटियों को कब्जा नहीं मिल सका है। कब्जा ना मिलने से गुस्साए जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटियों ने शुक्रवार को सिर पर कपड़ा बांधकर आवास विकास के ऑफिस में तालाबंदी की। आवंटियों ने एसई राजीव कुमार, सहायक आवास आयुक्त का घेराव कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। इस दौरान आला अधिकारियों ने आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
आवंटी हो रहे कर्जदार
इस दौरान आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि डेढ साल से आवंटी कब्जे के लिए आवास विकास कार्यालय व मेरठ के तमाम आला अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं पर आज तक किसी प्रकार से राहत नही मिली। सुशील कुमार पटेल ने बताया अब आवंटियों के सब्र का बांध टूट चुका है अधिकांश आवंटी बर्बाद हो चुके है। इस मौके पर राहुल सक्सेना, चंद्र प्रताप सिंह, गुरूदेव सिंह, दिवाकर,धर्मेन्द्र, योगेश कुमार,राजेन्द्र कुमार, संतराम आदि मौजूद रहे।