जान से मारने की धमकी, की शिकायत
अमित जानी को जान से मारने की धमकी, ट्विटर पर शिकायत
विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज करके दी जान से मारने की धमकी Meerut। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को व्हाट्सएप चैट के जरिए विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। अमित जानी ने प्रमुख सचिव और डीजीपी से ट्विटर पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं उन्होंने सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। चुनाव की कर रहे तैयारीमूल रूप से जानी निवासी अमित जानी वर्तमान में नोएडा में रहते हैं। वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर है। अमित जानी सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। अमित जानी ने बताया कि उनके पास व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से एक कॉल आया, जिसमें पहले गाली चैट करके लिखी। जिसके बाद कहाकि हत्या के लिए एक करोड़ रूपये की डील लखनऊ में हुई है। इस हत्या करने के लिए मुझे साठ लाख रूपये मिलेंगे। दस दिन में गोली मारने के लिए कहा गया है।
की शिकायतइस मामले की शिकायत अमित जानी ने प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी से टिवट करके की है। वहीं साइबर सेल प्रभारी राघवेंद्र कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के नंबर की कॉल डिटेल पर भी काम चल रहा है।