देश के लिए सदैव ईमानदार रहें
मेरठ । शहीद मंगल पांडे महिला पीजी कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम केपीजी ब्लॉक सभागार में हुआ। कार्यक्रम में ग्राम धनौली जनपद हापुड़ में जन्मे अमर शहीद सतपाल सिंह की धर्मपत्नी बबीता देवी को कॉलेज में आमंत्रित कर उन्हें पौधा भेंट किया। साथ ही कारगिल युद्ध की डॉक्यूमेंट्री भी छात्राओं को दिखाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को शत-शत नमन करते हुए उनके त्याग और बलिदान से छात्राओं को प्रेरित करते हुए उनमें देश भक्ति की भावना जागृत की। उन्होंने बताया कि हमें देश के सभी वीर सपूतों को याद रखते हुए देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के लिए सदैव ईमानदार रहने की आवश्यकता है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को समझे और उनको निभाए।
देश प्रेम के गाए गीत
इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, रेंजर्स, इको रेस्टोरेशन प्रभारियों सहित समस्त कॉलेज परिवार उपस्थित रहा। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने देशभक्ति के गीत गाकर वीरों को नमन किया। आज़ादी के अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी डॉ।अनीता गोस्वामी ने कहा कि हमें तिरंगे का सम्मान करना चाहिए, अगर तिरंगा कहीं पर गिरा हुआ है उसको सम्मानपूर्वक उठाना चाहिए। कटे फटे तिरंगे को मैले तिरंगे को यूं ही नहीं फेकना चाहिए बल्कि सम्मानपूर्वक नष्ट करना चाहिए। मुख्य अतिथि बबीता सिंह का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉ। कुमकुम,डॉ। राज कुमार, डॉ। सुधा रानी सिंह ,डॉ।पूनम भंडारी, डॉ।स्वर्णलता,डॉ। अनुजा गर्ग,डॉक्टर भारती दीक्षित का विशेष सहयोग रहा।